General Knowledge Quiz: दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का सबसे ऊंचा झरना कौन-सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: दुनिया का सबसे ऊंचा झरना कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर दुनिया का सबसे ऊंचा झरना कौन-सा है?
- Location :- India
1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैडेट संचालन को डिजिटल बनाने किस सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया है?
जवाब : एनसीसी इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर
2. छत्तीसगढ़ और राजस्थान की राज्य सरकारों ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए कितने फीसदी महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की है?
जवाब : 5 फीसदी
3. ‘बाढ़ राहत सहायता योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है?
जवाब : बिहार
4. इंस्टाग्राम और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में किस माइक्रोब्लॉगिंग ऐप को लॉन्च किया है?
जवाब : माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स
5. विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब : 07 जुलाई
6. हाल ही में किस राज्य मुख्यमंत्री ने ‘गारंटी बजट’ पेश किया है?
जवाब : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
7. फिल्म ‘व्हॉट्स लव गॉट टु डू विद इट’ के लिए ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए?
जवाब : शेखर कपूर
8. RBI के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त हुए?
जवाब : पी वासुदेवन
9. किस दिन Chandrayaan-3 मिशन लॉन्च हुआ है?
जवाब : 14 जुलाई को
10. दुनिया का सबसे ऊंचा झरना कौन सा है?
जवाब : एंजिल फॉल्स, जो वेनेजुएला में स्थित है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का सबसे ऊंचा झरना कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर हाथी अपनी सूंड में कितने लीटर पानी रख सकता है?
- आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
- दुनिया का सबसे खुश रहने वाला जानवर किसे कहाँ जाता है?
Leave a Reply