GK Quiz in Hindi: दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढ़ना पसंद करते है आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल- किस जानवर का सींग सोने से भी महंगा होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
GK Trending Quiz: किस जानवर का सींग सोने से भी महंगा होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस जानवर का सींग सोने से भी महंगा होता है?
- Location :- India
1. किस राज्य के राज्यपाल ने हाल ही में ऑनलाइन जुए पर प्रतिबन्ध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दी है?
जवाब : तमिलनाडु
2. दुनिया का दूसरा ‘सबसे मजबूत टायर ब्रांड’ कौनसा बना है?
जवाब : MRF
3. किस देश ने हाल ही में क्रिप्टो फर्मो को लाइसेंस देने की पहल शुरू की है?
जवाब : अल सल्वाडोर
4. किस कंपनी को हाल ही में मिनीरत्न केटेगरी-I का दर्जा दिया गया है?
जवाब : सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
5. IMF ने वित्त वर्ष 2024 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
जवाब : 5.9%
6. हाल ही में कौनसा राज्य इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज नेटवर्क से जुड़ा है?
जवाब : बिहार राज्य
7. कौन सा राज्य सावरकर के जन्मदिन को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगा?
जवाब : महाराष्ट्र
8. किस राज्य के ‘सुहेलवा अभ्यारण्य’ में बाघों का पहला फोटोग्राफ दर्ज किया गया है?
जवाब : उत्तर प्रदेश
9. भारत की पहली ‘अंडर वाटर मेट्रो ट्रैन’ का सफल ट्रायल हाल ही में कहाँ पर हुआ है?
जवाब : कोलकाता
10. किस जानवर का सींग सोने से भी महंगा होता है?
जवाब : गैंडे का सींग सोने से भी महंगा होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस जानवर का सींग सोने से भी महंगा होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के एटीएम से पैसे की जगह सोना निकलता है?
- सौरमंडल की आयु कितनी होती है?
- किस सब्जी का पौधा सांप के जहर को उतार देता है?
Leave a Reply