GK Trending Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, सात रोज में हूँ आता, बालकों का हूँ चहेता | वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार | इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Puzzle: सात रोज में हूँ आता, बालकों का हूँ चहेता | वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार |
आज के इस पहेली का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting Trending Puzzle Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: सात रोज में हूँ आता, बालकों का हूँ चहेता | वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार |
- Location :- India
पहेली: बीसों का सिर काट लिया, ना मारा ना ख़ून किया |
जवाब: नाख़ून
पहेली: एक पैर है काली धोती, जाड़े में वह हरदम सोती | गरमी में है छाया देती, सावन में वह हरदम रोती |
जवाब: छतरी
पहेली: पगरी में भी, गगरी में भी, और तुम्हारी नगरी में भी | कच्चा खाओ, पक्का खाओ, शीश में मेरा तेल लगाओ |
जवाब: नारियल
पहेली: लाल घोड़ा रुका रहे, काला घोड़ा भाग जाए, बताओ कौन?
जवाब: आग और धुँआ
पहेली: वह पाले नहीं भैंस, ना गाय, फिर भी दूध मलाई हीं खाए | घर बैठे हीं वह करे शिकार, रिश्ते में भी है, वह मौसी यार |
जवाब: बिल्ली
पहेली: कटोरा पर कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा |
जवाब: नारियल
पहेली: भवनों से मैं नजर आता, सब बच्चों को खूब भाता | दूर का हूँ लगता मामा, रूप बदलता पर दिल को भाता |
जवाब: चंद्रमा
पहेली: एक पाँव का काला मेंढक, वर्षा काल में आता | बहुत बरसता है जब पानी, उपयोगी मैं बन जाता |
जवाब: छाता
पहेली: बिना पाँव पानी पर चलती, बत्तख नहीं, ना पानी की रानी | उसे न चाहिए सड़क या पटरी, सिर्फ चाहिए गहरा पानी |
जवाब: नाव
पहेली: सात रोज में हूँ आता, बालकों का हूँ चहेता | वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार |
आज के पहेली का जवाब: रविवार
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे सात रोज में हूँ आता, बालकों का हूँ चहेता | वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार | इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक गुफा के दो रखवाले दोनों लंबे और है दोनों काले |
- ऊँट की बैठक, हिरन की चाल, बोलो वह कौन है पहलवान?
- एक पेड़ की तीस है डाली, आधी सफेद और आधी काली |
Leave a Reply