General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Interesting GK Questions: अगर मां का नाम Mrs 42 है, बेटी का नाम 22, बेटे का नाम 14, तो बताओ पिता का क्या नाम होगा?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: अगर मां का नाम Mrs 42 है, बेटी का नाम 22, बेटे का नाम 14, तो बताओ पिता का क्या नाम होगा?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में किस राज्य में देश की पहली स्वास्थ्य और स्वच्छ फ़ूड स्ट्रीट प्रसादम का उद्घाटन किया गया है ?
जवाब – मध्यप्रदेश
सवाल – हाल ही में किसने अधिकाँश भाषाओ में गायन का विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
जवाब – सुचेता सतीश
सवाल – हाल ही में किसने मनोरमा मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक ‘संस्क्रीती के आयाम’ का विमोचन किया है ?
जवाब – जनरल वीके सिंह
सवाल – हाल ही में इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024 कहाँ शुरू हुआ है ?
जवाब – गोवा
सवाल – हाल ही में अमृत धरोहर क्षमता निर्माण योजना के तहत किस झील पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है ?
जवाब – चिल्का झील
सवाल – हाल ही में भारत के सबसे बुजुर्ग स्लॉथ भालू ‘बबूल’ का कहाँ के चिड़ियाघर में निधन हुआ है ?
जवाब – भोपाल
सवाल – पृथ्वी का घूर्णन दिवस कब मनाया गया ?
जवाब – 8 जनवरी
यह भी पढ़े – आमतौर पर कौन-सी बीमारी समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है?
सवाल – किसने अपनी आत्मकथा ‘फोर स्टार्स ऑफ़ फेस्टिनी’ लिखी है ?
जवाब – मनोज मुकुंद नरवणे
सवाल – किस देश की आवामी लीग ने 5वी बार संसदीय चुनाव जीता है ?
जवाब – बांग्लादेश
सवाल – एशियाई ओलिंपिक क्वालीफ़ायर में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्तौल स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?
जवाब -भारत
सवाल – हाल ही में टाटा पावर ने किस राज्य में 70000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है ?
जवाब – तमिलनाडु
सवाल – हाल ही में कौनसा देश श्रीलंका के पर्यटन स्त्रोत के रूप में शीर्ष पर रहा है ?
जवाब – भारत
सवाल – हाल ही में कौन अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र के CEO के रूप में नियुक्त हुए है ?
जवाब – अश्विनी गुप्ता
सवाल – हाल ही में गोल्डन ग्लोब्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक मोशन पिक्चर का अवार्ड किसे मिला है ?
जवाब – क्रिस्टोफर नोलन
सवाल – हाल ही में किसने ‘इंडस फ़ूड 2024’ प्रदर्शनी उद्घाटन किया है?
जवाब – पियूष गोयल
सवाल – बताएं अगर मां का नाम Mrs 42 है, बेटी का नाम 22, बेटे का नाम 14, तो बताओ पिता का क्या नाम होगा?
जवाब – दरअसल, पिता का नाम Mr 42 होगा.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में अगर मां का नाम Mrs 42 है, बेटी का नाम 22, बेटे का नाम 14, तो बताओ पिता का क्या नाम होगा? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाला गांव कौन-सा है?
- दुनिया की सबसे गर्म सब्जी कौन-सी है?
- भगवान श्री राम के बहन का क्या नाम था?
Leave a Reply