General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है.
Interesting GK Questions: किस देश में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर किस देश में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में किस तिथि को पूरे भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया?
जवाब – 18 दिसंबर 2023
सवाल – किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया गया?
जवाब – 18 दिसंबर 2023
सवाल – किस सरकार ने 33 देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा आवश्यकताओं को हटाने की घोषणा की है?
जवाब – ईरान
सवाल – एशियाई विकास बैंक ने 100 भारतीय शहरों में स्वच्छता में सुधार और अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने हेतु कितने डॉलर आवंटित किए हैं?
जवाब – 200 मिलियन डॉलर
सवाल – हाल ही में Freedom of the City of London Award से कितने भारतीय बैंकरों को सम्मानित किया गया है?
जवाब – 8
यह भी पढ़े – आखिर वो कौन-से पौधे हैं, जिनके पत्ते खाने से Diabetes कंट्रोल हो जाता है?
सवाल – किसने ‘Autonomous Flying Wing Technology Demonstrator’ का उड़ान परीक्षण किया है?
जवाब – डीआरडीओ
सवाल – हाल ही में DGCA ने किस हवाई अड्डे के लिए ‘एयरोड्रम’ लाइसेंस जारी कर दिया है?
जवाब – अयोध्या हवाई अड्डे
सवाल – मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम में किसको अपना नया कप्तान नियुक्त किया है?
जवाब – हार्दिक पांड्या
सवाल – किसने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
जवाब – जेवियर माइली
सवाल – किस देश में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है?
जवाब – ब्राजील में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर आखिर किस देश में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बताओ एक आंख वाला जानवर कौन-सा है?
- बताओ शुद्ध पानी कैसे रंग का होता है?
- घर में कबूतर के घोंसले को अशुभ क्यों माना जाता है?
Leave a Reply