Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है।
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए अब आपको, किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है?
- Location :- India
इंटरेस्टिंग इंटेलिजेंस जीके प्रश्न एवं उत्तर
1. किस देश में भारत के एक रुपए की कीमत ₹316 होती है?
जवाब : वियतनाम (यह कीमत बदलती रहती है परंतु एक अनुमानित तौर पर लगभग 300 से 330 के बीच होती है)
2. राष्ट्रीय पंचायत कहा कि संसद को कहा जाता है?
जवाब : नेपाल की संसद को कहा जाता है राष्ट्रीय पंचायत
3. दुनिया का कौन सा पक्षी आकाश में सबसे ऊंची उड़ान भर सकता है?
जवाब : रूपल ग्रिफिन वल्चर (Rupal Griffon vulture)
4. इंग्लिश अल्फाबेट में कौन सा अक्षर सबसे आखरी में शामिल किया गया?
जवाब : J अल्फाबेट को सबसे अल्फाबेट के अक्षरों में सबसे अंत में शामिल किया गया था
5. ऐसा कौन सा प्राणी है, जो जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
जवाब : Hippo – हिप्पोपोटामस के पसीने का रंग लाल या गुलाबी होता है.
यह भी पढ़े : आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
6. कंप्यूटर की परमानेंट मेमोरी क्या कहलाती है?
जवाब : रोम (ROM) इसका पूरा नाम Read Only Memory होता है.
7. क्रिकेट के एक ही ओवर में छह गेंद में छह विकेट लेने वाला दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी कौन सा है?
जवाब : आस्ट्रेलिया के एल एड कैरी, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते वक्त 6 गेंद में 6 विकेट लिए थे एवं यह दुनिया की एकमात्र गेंदबाज है.
8. दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट कौन सी थी?
जवाब : Info.cern.ch
9. इंसान के शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है?
जवाब : Stapes
10. किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है, बैंगलोर शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
- दुनिया के किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
- दुनिया का सबसे बड़ा 250 साल से भी पुराना बरगद का पेंड़ कहाँ है?
- वह कौनसा देश है, जहां पर पेड़ों का कोई नामोनिशान नही है?
Leave a Reply