General Knowledge Question: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दम है तो बताइए काला सोना किसे कहा जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Questions: दम है तो बताइए काला सोना किसे कहा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दम है तो बताइए काला सोना किसे कहा जाता है?
- Location :- India
सवाल – किसने दो दिवसीय ‘उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया है?
जवाब – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सवाल – भारत के किस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मॉरीशस के पोर्ट लुइस में ‘कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव’ की 6वीं NSA स्तरीय बैठक में भाग लिया है?
जवाब – अजीत डोभाल
सवाल – किसको मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब – राजीव आनंद
सवाल – किसको Swiggy का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है?
जवाब – आंनद कृपालु
सवाल – प्रख्यात किस कन्नड़ अभिनेत्री का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
जवाब – लीलावती
यह भी पढ़े – दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन-सी है?
सवाल – विख्यात किस सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी को ATP रैंकिंग में शीर्ष स्थान मिला है?
जवाब – नोवाक जोकोविच
सवाल – जयपुर वैक्स म्यूजियम में किसकी मोम की प्रतिमा स्थापित की गई है?
जवाब – भारत रत्न ‘भीमराव अंबेडकर’
सवाल- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में किस पुस्तक का विमोचन किया है?
जवाब – ‘नए भारत का सामवेद’
सवाल – हाल ही में 08 दिसंबर को कौन सा दिवस मनाया गया है?
जवाब – बोधि दिवस
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर काला सोना किसे कहा जाता है?
आज के सवाल का जवाब – बता दें कि कोयले को ही काला सोना कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर काला सोना किसे कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का इकलौता कल्कि भगवान का मंदिर कहां है?
- जूस में क्या मिलाने से वह जहर बन जाता है?
- आखिर भगवान श्रीकृष्ण के धनुष का क्या नाम था?
Leave a Reply