General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमांग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Questions: हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
- Location :- India
सवाल – राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कितने फीसदी मतदान हुआ?
जवाब – 2011 की जनगणना के हिसाब से राजस्थान में पुरुष मतदाता 27348999 और स्त्री मतदाता 25198492 हैं। इसके अवाला यहां अन्य मतदाता 614 हैं। यानी कि, सूबे में कुल 52548105 मतदाता हैं। लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में 52548105 मतादाताओं में से 39211399 वोटर्स ने ही वोटिंग की है। यदि इन वोटर्स का औसत निकाला जाए, तो प्रदेश में 74.62 फीसदी मतदान हुआ है।
सवाल – विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान के किस प्रत्याशी ने सबसे बड़े मार्जिन से जीत हासिल की?
जवाब – दरअसल, राजसमंद से बीजेपी सांसदस, और विद्यानगर से विधानसभा प्रत्याशी दीया कुमारी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को 71 हजार 368 वोटों से हराया है। जो राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे बड़ा मार्जिन है।
सवाल – किस फल में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर पाया जाता है?
जवाब – लंगसाह/लोटका (लंगसैट) में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर पाया जाता है।
सवाल – ‘विश्व सेरेब्रल दिवस’ कब मनाया गया ?
जवाब – 6 अक्टूबर
सवाल – GIC Re का अध्यक्ष और प्रबंधक किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब – रामस्वामी एन
यह भी पढ़े – वह कौन-सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है?
सवाल – दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब – दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है। यह ब्रांड इंग्लैंड का है।
सवाल – किस फल में सबसे अधिक फैट पाया जाता है?
जवाब – एवोकैडो एक हाई कैलोरी फ्रूट है। बोला जाता है कि इस फल के 100 ग्राम में लगभग 160 कैलोरी होती है। एवोकैडो हेल्दी फैट का एक अच्छा साधन है।
सवाल – किस राज्य के याक चुरपि को GI टैग मिला है?
जवाब – अरुणाचल प्रदेश
सवाल – किस देश को रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए रूसी यूरेनियम कहाँ प्राप्त हुआ?
जवाब – बांग्लादेश
सवाल – हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
आज के सवाल का जवाब – हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया की सबसे महंगी सब्ज़ी कौन-सी है?
- कैसे पता करें कि सांप ने काटा है या नहीं?
- भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
Leave a Reply