General Knowledge Trending Quiz: क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Interesting GK Questions: दुनिया में ऐसा कौन-सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया में ऐसा कौन-सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) कब मनाया गया?
जवाब – 5 दिसंबर
सवाल – हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने किसे वर्ड ऑफ द इयर नामित किया है?
जवाब – Rizz
सवाल – हाल ही में ऑटिज्म पर लघु फिल्म महोत्सव की मेजबानी करेंगा?
जवाब – तिरूवंतपुरम
सवाल – 54 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार किसे मिला है?
जवाब – एंडलेस बॉर्डर्स
सवाल – हाल ही में दिनेश फडनीश कानिधन हुआ है वे कौन थे?
जवाब – अभिनेता
यह भी पढ़े – दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
सवाल – हाल ही में 11 वां बांग्लादेश पुस्तक मेला कहां शुरू हुआ है?
जवाब – कोलकाता
सवाल – अंतरिक्ष मौसम के अध्ययन के लिए “AWE मिशन” कौन लांच करेगा?
जवाब – नासा
सवाल – हाल ही में कहां 91वीं इंटरपोल महासभा का आयोजन किया गया?
जवाब – विएना
सवाल – हाल ही में भारत की सबसे बडी सर्कुलर रेलवे (Circular Railway) कहां बनेगी?
जवाब – बैंगलुरू
सवाल – दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?
आज के सवाल का जवाब – तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है. तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया में ऐसा कौन-सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश में कुंवारे रहने पर सजा दी जाती है?
- किस जानवर की सबसे तेज नजर होती है?
- ऐसा कौन-सा शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
Leave a Reply