चिंगम चबाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
GK Quiz in Hindi : दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढ़ना पसंद करते है आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, चिंगम चबाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने ‘चंद्रमा धुल’ से ऑक्सीजन निकाला है?
जवाब : NASA
2. भारत की महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह किस देश के युद्धाभ्यास में वायु सेना टीम का हिस्सा बन गई हैं?
जवाब : फ्रांस
3. किसने दुनियां का पहला रोबोटिक चेक इन असिस्टेंट पेश किया है?
जवाब : एमिरेट्स
4. किस राज्य के कालेसर राष्ट्रीय उद्यान में 10 साल बाद बाघ देखा गया है?
जवाब : हरियाणा
5. विश्व पशु चिकित्सा दिवस’ कब मनाया गया है?
जवाब : 29 अप्रैल
6. ‘वोडाफोन’ ने किसे स्थायी CEO नियुक्त किया है?
जवाब : मार्गेरिटा डेला वैले
7. हाल ही में ‘डॉ N गोपालकृष्णन’ का निधन हुआ है वे कौन थे?
जवाब : वैज्ञानिक थे
8. CBDC स्वीकार करने वाली पहली बीमा कंपनी कौनसी बनीं है?
जवाब : रिलायंस जनरल
9. हाल ही में ‘सिंथन स्नो फेस्टिवल 2023 कहाँ आयोजित हआ है?
जवाब : जम्मू कश्मीर
10. चिंगम चबाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब : याददाश्त
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर चिंगम चबाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- संसार की वह कौन सी नदी है जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है?
- किस जीव की संख्या संसार में सर्वाधिक है?
- क्रिकेट के इतिहास में पिता पुत्र को आउट करने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन बनें हैं?
Leave a Reply