Competition GK Quiz : भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं।
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें आप नोट कर सकते है.
Interesting GK Questions: पृथ्वी पर किन कीड़ों का वजन सभी मनुष्यों के बराबर है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: पृथ्वी पर किन कीड़ों का वजन सभी मनुष्यों के बराबर है?
- Location :- India
सवाल – जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाब – टोक्यो
सवाल – एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया?
जवाब – ल्यूवेनहॉक ने
सवाल – किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है ?
जवाब – केरल
सवाल – कौन सा फूड है, जो गर्म होकर जम जाता है?
जवाब – अंड्डा
सवाल – कौन सा खाना है, जो कभी नहीं सड़ता?
जवाब – शहद
यह भी पढ़े – फेवीकोल उस बाटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वहां भरा होता है?
सवाल – किस जानवर के खून का रंग हरा होता है?
जवाब – न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का
सवाल – Alphabet में कितने लेटर होते हैं?
जवाब – Alphabet शब्द में कुल 8 लेटर होते हैं.
सवाल – दुनिया का सबसे युवा देश कौन सा है?
जवाब – दक्षिण सूडान
सवाल – कितने देशों में आज भी शाही परिवार है?
जवाब – 43
सवाल – पृथ्वी पर किन कीड़ों का वजन सभी मनुष्यों के बराबर है?
आज के सवाल का जवाब – चींटियों का
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर पृथ्वी पर किन कीड़ों का वजन सभी मनुष्यों के बराबर है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह क्या है जो जलाने से ज्यादा भड़कता है?
- बताइए आखिर ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी में भी जलती हैं?
- आखिर ऐसा कौन-सा फल है जिसे आप कभी नहीं खा सकते हैं?
Leave a Reply