General Knowledge Trending Quiz: भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए आपका दिमाग अच्छा होना भी जरूरी है, क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Interesting GK Questions: किस राष्ट्र में सोने का पहाड़ है? यहां जानें GK In Hindi General Knowledge
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Trending Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस राष्ट्र में सोने का पहाड़ है?
- Location :- India
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो हवा से भी हल्की है?
जवाब: कार्बन एरोजेल और इसका घनत्व हवा के घनत्व के छठे हिस्से के बराबर है.
सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है जो साल में एक बार पानी पीता है?
जवाब: जैकोबिन कोयल (Jacobin Cuckoo) यानी चातक एक ऐसा पक्षी है जो सिर्फ और सिर्फ बरसात का ही पानी पीता है. इसे पपीहा भी कहा जाता है.
सवाल: किसको शूटिंग विश्वकप 2023 का प्रशासक नियुक्त किया गया है?
जवाब: ए. के. सीकरी
सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो हाथ लगाने से मर जाता है?
जवाब: टीटोनी नामक पक्षी है जो हाथ लगाने से मर जाता है.
सवाल: वह कौन सा पक्षी है जो बच्चों की तरह रोता है?
जवाब: इस पक्षी का नाम lyrebird है. जो बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह रोता है. साथ ही यह पक्षी काफी अलग अलग आवाजें भी निकाल सकता है.
सवाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया गया है?
जवाब: अंडमान निकोबार द्वीप समूह
सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है जो उड़ता नहीं है?
जवाब: पंख होने के बाद भी ऑस्ट्रिच उड़ नहीं सकता है.
सवाल: ऐसे कौन से पक्षी हैं जो दूध देते हैं?
जवाब: राजहंस, कबूतर, एम्परर पेंगुइन, वे पक्षी हैं जो दूध देने के लिए जाने जाते हैं.
सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है ?
जवाब: चकोर ही वो पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है.
सवाल: ‘सोने का पहाड़’ किस राष्ट्र में है?
आज के सवाल का जवाब: सोने का पहाड़ कांगो में है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे किस राष्ट्र में सोने का पहाड़ है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर किस पेड़ का पत्ता हीरे से भी महंगा है?
- दुनिया में सबसे सुंदर पेड़ कौन-सा है?
- किस पेड़ को छूने से व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है?
Leave a Reply