आखिर वो कौन सा फल है जिसे अमृत फल कहा जाता है?
General Knowledge Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर वो कौन सा फल है जिसे अमृत फल कहा जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
जवाब : राजा ययाति केसरी ने
2. निर्वाण का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
जवाब : दीपक का बुझ जाना
3. प्रथम जैन सभा कब आयोजित की गई थी?
जवाब : 322 से 298 ईसवी पूर्व में
4. खरोष्ठी लिपि किस प्रकार से लिखी जाती है?
जवाब : दाई ओर से बाई ओर
5. महात्मा बुद्ध किस वंश से संबंध रखते थे?
जवाब : शाक्य वंश से
6. जैन धर्म में जीवन का अंतिम लक्ष्य क्या है?
जवाब : निर्वाण
7. पल्लव वंश का संस्थापक तथा प्रथम शासक कौन था?
जवाब : सिंहविष्णु
8. कल्याणी के चालुक्य वंश की स्थापना किसने की थी?
जवाब : तैलप द्वितीय ने
9. द्वितीय जैन सभा कहां पर आयोजित हुई थी?
जवाब : वल्लभी में
10. आखिर वो कौन सा फल है जिसे अमृत फल कहा जाता है?
जवाब : दरअसल, वो फल अमरूद ही है, जिसे अमृत फल कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताएं आखिर वो कौन सा फल है जिसे अमृत फल कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के लोग सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं?
- दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है?
- केंचुआ किसकी मदद से सांस लेता है?
Leave a Reply