ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कैद नहीं कर सकते हैं?
Ajab-Gajab Quiz : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कैद नहीं कर सकते हैं? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : स्वामीनाथन जानकीरमन
2. कौन सा राज्य एकामरा परियोजना से जुड़ा है?
जवाब : ओडिशा
3. हाल ही में SBI के CFO कौन बने हैं?
जवाब : कामेश्वर राव कोदावंती
4. भारतीय महिला टीम में जगह बनाने वाली असम की पहली महिला खिलाडी कौन हैं?
जवाब : उमा क्षेत्री
5. SOC के 23वें शिखर सम्मलेन का आयोजन की अध्यक्षता कौन कर रहा है?
जवाब : भारत
यह भी पढ़े : विश्व का दूसरा ताजमहल किस देश में स्थित है?
6. बंदरो के लिए समर्पित बन्दर वन किस राज्य के शहर में बनाएं जाने की घोषणा की गयी है?
जवाब : उत्तर प्रदेश – लखनऊ
7. किस देश को 03 अरब डॉलर के IMF बेलआउट पैकेज के लिए शुरूआती मंजूरी मिल गयी है?
जवाब : पाकिस्तान
8. हाल ही में किसने असम में जलमार्ग परिवहन टर्मिनल का उद्घाटन किया है?
जवाब : सर्बानंद सोनोवाल
9. हाल ही में किसने AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार जीता है?
जवाब : लालियानजुआला छांगटे
10. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कैद नहीं कर सकते हैं?
जवाब : दरअसल, वो चीज परछाई है, जिसे कोई भी कैद नहीं कर सकता.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कैद नहीं कर सकते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादन देश कौन सा है?
- किस जीव के पास 8 आंखे होती है?
- आखिर भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी कोई परछाई नहीं बनती है?
Leave a Reply