बताइए क्या महिला स्पर्म पीने से प्रेग्नेंट हो सकती है? हा या ना
General Knowledge Trending Quiz : जब भी बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के ट्रिकी प्रश्न किसी भी रूप में अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का रोचक सवाल – क्या महिला स्पर्म पीने से प्रेग्नेंट हो सकती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – मांडू की रानी रूपमती का संबंध किससे था?
जवाब – बाज बहादुर से
सवाल 2 – भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है?
जवाब – दक्कन का पठार
सवाल 3 – रेगुलेटिंग एक्ट को कब लागू किया गया था?
जवाब – 1773 में
सवाल 4 – आर्य भारत में कहां से आए थे?
जवाब – मध्य एशिया से
सवाल 5 – ध्वनि की इकाई को नापा जाता है?
जवाब – डेसीबल में
सवाल 6 – भारत की सबसे पुरानी गुफा का नाम है?
जवाब – भीम बेटिका
सवाल 7 – न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?
जवाब – हीरालाल जे कनिया
सवाल 8 – एफिल टावर कहां पर स्थित है?
जवाब – पेरिस में
सवाल 9 – बुध ग्रह सूर्य की परिक्रमा कितने दिनों में करता है?
जवाब – 88 दिनों में
सवाल 10 – क्या महिला स्पर्म पीने से प्रेग्नेंट हो सकती है?
जवाब – जी नहीं, वीर्य पेट में जाकर पच जाता है. यदि कोई स्त्री वीर्य पीती है, तो उसके पेट में जाता तो है लेकन पेट में कोई भी अंडा नहीं होता है। स्पर्म का पेट में जाकर पाचन हो जाता है। तो प्रेग्नेंट होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। तो इस बात से डरने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर क्या महिला स्पर्म पीने से प्रेग्नेंट हो सकती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया की पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी?
- किस फसल को चौमासा फसल के नाम से जाना जाता है?
- अमेरिका में समोसे और गोलगप्पे की कीमत कितनी है?
Leave a Reply