GK Tricky Quiz : आप कहीं भी जाइए कुछ भी कीजिए इतिहास हमेशा एक जैसा ही रहता है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब से रूबरू कराने जा रहे हैं
क्या कछुआ चंद्रमा पर गया था? जवाब देने में छूट जायेगा पसीना
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल SSC, Banking, Railway व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके ओर भी मजबूत हो जायेगा.
1. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के बेड़े में नवीनतम शामिल में किसका उद्घाटन किया है?
जवाब : INS विंध्यगिरी
2. हाल ही में जॉर्डन में आयोजित अंडर-20 महिला विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में किसने गोल्ड मेडल जीता है?
जवाब : प्रिया मलिक
3. हाल ही में ‘विश्व मानवतावादी दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब : 19 जुलाई
4. हाल ही में कहाँ से दुनिया का पहला ‘3D अग्नि बाण रॉकेट’ लॉन्च किया जाएगा?
जवाब : श्रीहरिकोटा
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ‘स्टार्टअप फेस्ट 2023’ का आयोजन करेगी?
जवाब : असम
6. हाल ही में किस टीम ने UEFA सुपर कप 2023 का खिताब जीता है?
जवाब : मैनचेस्टर सिटी
7. हाल ही में भारत सरकार ने वास्तविक समय में बाढ़ की अपडेट के लिए कौन सा ऐप लॉन्च की है?
जवाब : फ्लड वॉच ऐप
8. हाल ही में कहाँ में देश का पहला ‘3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस’ खुला है?
जवाब : बेंगलुरु
9. हाल ही में जारी ICC पुरुष T20 प्लेयर्स रैंकिंग 2023 में किसको शीर्ष स्थान मिला है?
जवाब : सूर्यकुमार यादव
10. क्या कछुआ चंद्रमा पर गया था?
जवाब : दरअसल, कछुआ ही अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे क्या कछुआ चंद्रमा पर गया था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply