GK Quiz in Hindi : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
किस मिठाई को खाने से तेज दिमाग होता है?
General Knowledge Quiz : जब भी नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
सवाल 1 – किस राज्य सरकार ने गिग श्रमिकों के लिए 4 लाख रुपये का बीमा कवर शुरू किया है?
जवाब – कर्नाटक
सवाल 2 – कौन सी राज्य सरकार संवर्धन के लिए संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल 3 – प्रमुख लुब्रीकेंट ब्रांड ‘Mobil’ ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
जवाब – ऋतिक रोशन
सवाल 4 – मास्टर कार्ड इंडिया के नए चेयरपर्सन कौन बने है?
जवाब – रजनीश कुमार
सवाल 5 – ‘दिव्य कला मेला’ कहाँ आयोजित किया जाएगा?
जवाब – वाराणसी
सवाल 6 – रियो कपाडिया का निधन हुआ है वे कौन थे?
जवाब – अभिनेता
सवाल 7 – किस देश ने 8 वी बार एशिया कप जीता?
जवाब – भारत
सवाल 8 – किस राज्य सरकार ने फुटबॉल के विकास के लिए के ला लीगा के साथ समझौता किया है?
जवाब – पश्चिम बंगाल
सवाल 9 – हाल ही में ‘विश्व बांस दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 18 सितम्बर
सवाल 10 – किस मिठाई को खाने से तेज दिमाग होता है?
जवाब – रसगुल्ला खाने से दिमाग तेज होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर किस मिठाई को खाने से तेज दिमाग होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया में सबसे लंबी उम्र तक जीने वाला जीव कौन सा है?
- उस स्थान का क्या नाम है जहां चंद्रयान-3 चंद्रमा पर उतरा है?
- जहां पड़े चंद्रयान-2 के कदम, उस स्थान का क्या नाम है?
Leave a Reply