GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है.
चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं? 10, 20, 12, 42 या कुछ भी नहीं बताइए
General Knowledge Trending Quiz : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. गूगल ने किस देश के ट्रांसजेंडर साइकिलिस्ट विली ब्रुइन की 109 वी जयंती मनाई?
जवाब : बेल्जियम
2. जारी फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची में कौन शीर्ष पर है?
जवाब : वालमार्ट
3. जारी राजकोषीय स्वस्थ रिपोर्ट में कौन शीर्ष पर है?
जवाब : महाराष्ट्र
4. जालिम लोशन के नए ब्रांड एंबेसडर बनें?
जवाब : अभिनेता गोविंदा
5. जरी FIDE रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च शतरंज खिलाडी कौन बने है?
जवाब : डी.गुकेश
6. जारी S&P ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार भारत FY24 से FY31 तक कितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगा?
जवाब : 6.7%
7. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 2.57 प्रतिशत बढ़कर पहुंची?
जवाब : 3,50,149 इकाई
8. चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता?
जवाब : भारत ने
9. जस्टिस सुभासिस तलपात्रा ने किस राज्य के हाई कोर्ट के 33 वे मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है?
जवाब : ओडिशा
10. चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब : चींटी के मुंह में लगभग 12 दांत होते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे घातक जहर कौन सा है?
- वह कौन है जो आदमी को हिजड़ा बना देता है?
- मच्छर के कुल कितने दांत होते हैं?
Leave a Reply