General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Interesting GK Quiz: कौन-सी मछली पानी के बाहर कई दिन तक जीवित रह सकती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-सी मछली पानी के बाहर कई दिन तक जीवित रह सकती है?
- Location :- India
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की को साल में केवल 1 ही बार खरीदनी पड़ती है?
जवाब – राखी
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है?
जवाब – रात की नींद
सवाल – ऐसी कौन सी मछली है जो पानी में तैरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती है?
जवाब – गरनाई मछली
सवाल – औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते है, लेकिन उसका पति नहीं देख सकता?
जवाब – औरत का विधवा का रूप
सवाल – मुकेश अंबानी का एक दिन का खर्चा कितना है?
जवाब – तकरीबन 7 करोड़ रुपए
सवाल – उस जीव का नाम क्या है जो संबंध बनाने के बाद तुरंत मर जाता है?
जवाब – नर मधुमक्खी, हमेशा संबंध बनाने के बाद तुरंत मर जाता है।
सवाल – ऐसा कौनसा जीव है जो जिन्दगी भर बिना पानी पिए जीता है?
जवाब – अमेरिका का कंगारू रैट
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा तो जाता है लेकिन खाया नहीं जाता है?
जवाब – प्लेट
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जो आदमी खरीदता है वो उसे खुद नहीं पहनता है और न ही वो खुद के लिए वो चीज खरीदता है?
जवाब – कफ़न
सवाल – किस चिड़िया की आवाज़ सबसे मधुर होती है?
जवाब – बुलबुल
सवाल – किस जीव के पास पांच आंखें होती हैं?
जवाब – मधुमक्खी
सवाल – किस व्यक्ति को 100 लोगों का कत्ल कर देने पर भी सजा नही मिलती है?
जवाब – देश के जवान फौजी को 100 लोगों का कत्ल कर देने पर भी सजा नही मिलती है.
यह भी पढ़े – कौन-सा जानवर सबसे लंबा गर्भवती होता है?
सवाल – कौन सा जानवर दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब – प्लैटीपस (एक प्रकार का बत्तक-सदृश नाक से पशु) और डैश बैट दोनों अंडे और दूध देती है
सवाल – कौन सी ऐसी मछली है जो पानी में तेरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती है?
जवाब – गरनाई मछली
सवाल – कौन सी चीज लड़के रोज और लड़कियां साल में एक बार ही पहनती है?
जवाब – जनेऊ को (पुराने समय में जनेऊ को लड़के रोज और लड़कियां सिर्फ बरगद की पूजा वाले दिन ही पहना करती थी)
सवाल – कौनसा ऐसा पंछी है जो जमीन पर कभी पैर नहीं रखता और कहाँ पर पाया जाता है उसका क्या नाम है?
जवाब – हरियल नाम का पंछी है जो भारत में पाया जाता है
सवाल – कौनसा जीव है जो बिना पैर काफी तेज दौड़ लेता है?
जवाब – सर्प
सवाल – टोर्च जैसी रोशनी लेकर चलने वाली मछली का क्या नाम है?
जवाब – जाइटेंटेक
सवाल – दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौनसा है?
जवाब – चीता 60 कि मी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है.
सवाल – कौनसी मछली पानी के बाहर कई दिन तक जीवित रह सकती है?
जवाब – एशिया की मेंडक मछली
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में कौन-सी मछली पानी के बाहर कई दिन तक जीवित रह सकती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन-सा जीव मुंह से बच्चा पैदा करता है?
- किस देश में लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
- ऐसा कौन-सा जीव है, जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकता है?
Leave a Reply