GK Quiz Online : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां खास आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Quiz: भारत के किस राज्य में गधे को पूजा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत के किस राज्य में गधे को पूजा जाता है?
- Location :- India
सवाल : दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है?
जवाब : लक्टो बैसिलस
सवाल : पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है?
जवाब : 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
सवाल : इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
जवाब : सात
सवाल : भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है?
जवाब : 36000 किलोमीटर
सवाल : चेचक के टीके की खोज किसने की?
जवाब : एडवर्ड जेनर
सवाल : रेबीज के टीके की खोज किसने की?
जवाब : लुई पास्चर
सवाल : हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है?
जवाब : कांस्य युग
सवाल : “दीन-ए-इलाही” धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था?
जवाब : अकबर
सवाल : उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है?
जवाब : क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
सवाल : भारत के किस राज्य में गधे को पूजा जाता है?
जवाब : शीतलाष्टमी के दिन जब राजस्थान में शीतला माता की पूजा होती है तो शीतला माता की पूजा के साथ ही माता की सवारी यानि गधे की भी पूजा होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भारत के किस राज्य में गधे को पूजा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बैंगनी टमाटर किस देश में पाए जाते है?
- अनार के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
- इकलौता ऐसा कौन सा फल जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते?
Leave a Reply