कौन सा जानवर इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है?
Ajab-Gajab Quiz : आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कौन सा जानवर इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?
उत्तर : इंसान जान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता.
2. बताओ किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?
उत्तर : केले के पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है.
3. आखिर हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था?
उत्तर : बता दें कि हनुमान जी की पत्नी का नाम सुवर्चला था, जो सूर्य देव की पुत्री थी.
4. आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो पूरे दिन में सिर्फ 5 मिनट के लिए सोता है?
उत्तर : दरअसल, जिराफ वो जानवर है, जो पूरे दिन में केवल 5 मिनट के लिए ही सोता है. कभी-कभी तो वह 1 से 2 मिनट की झपकी से ही अपनी नींद पूरी कर लेता है.
5. बताएं किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
उत्तर : पपीते ही वो फल है, जिसे खाने से लोगों के दांत साफ हो जाते हैं.
यह भी पढ़े : बताओ इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता?
6. बताओ इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता?
उत्तर : इंसान के दांत आग में नहीं जलते हैं.
7. बताएं आखिर ऐसा किस देश में लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं?
उत्तर : बता दें कि इजिप्ट वो देश है जहां बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है.
8. कौन सा फल कभी पेड़ पर नहीं पकता है?
उत्तर : कीवी ही वो फल है जो कभी पेड़ पर नहीं पकती है.
9. आखिर दुनिया की सबसे उंची इमारत कौन सी है?
उत्तर : दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा है, जो यूनाइटेड अरब ऑफ अमिरात में स्थित है.
10. कौन सा जानवर इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है?
उत्तर : गिलहरी इंसान से भी ज्यादा पेड़ लगाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन सा जानवर इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था?
- क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया की सबसे उंची इमारत कौन सी है?
- ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?
Leave a Reply