Intelligent GK Important Quiz : दोस्तों आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमांग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – आखिर किस जानवर पर सांप का जहर असर नहीं करता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: आखिर किस जानवर पर सांप का जहर असर नहीं करता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर किस जानवर पर सांप का जहर असर नहीं करता है?
- Location :- India
1. भारत और किस देश ने सशस्त्र बालों के लिए हेलीकॉप्टर सहयोग पर हस्ताक्षर किये हैं?
जवाब : अर्जेंटीना
2. किसने फीफा महिला विश्वकप 2023 के लिए टीवी अधिकार हासिल किये हैं?
जवाब : डीडी स्पोर्ट्स
3. कौनसी राज्य सरकार दिसम्बर 2023 तक जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त चीनी उपलब्ध कराएगी?
जवाब : दिल्ली
4. किस बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी योजना की है?
जवाब : IDBI बैंक
5. हॉकी एशियन चैम्पियन ट्राफी 2023 के शुभंकर बोम्मन का अनावरण कहाँ किया गया है?
जवाब : चेन्नई
यह भी पढ़े : किस जानवर की जीभ में जहर पाया जाता है?
6. तैरकर नार्थ चैनल पार करने वाले सबसे कम उम्र के तैराक कौन बनें हैं?
जवाब : अंशुमन झिंगरन
7. किसे भारतीय महिला वॉलीवॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है?
जवाब : रवींद्र बंशटू
8. किसे रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
जवाब : मनोज यादव
9. किस देश में जुलाई के मध्य में रिकार्ड 52.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है?
जवाब : चीन
10. किस जानवर पर सांप का जहर असर नहीं करता है?
जवाब : नेवला पर सांप का जहर असर नहीं करता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर किस जानवर की जीभ में जहर पाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
- ऐसा कौन सा देश है जिसके पास हॉस्पिटल ट्रेन है?
- आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करता है?
Leave a Reply