Ajab-Gajab GK Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज के (Interesting GK Quiz) वह कौन सी झील है जिसका पानी 12 वर्ष मीठा और 12 वर्ष खारा रहता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
आज का सवाल – किस झील का पानी 12 वर्ष मीठा तो 12 वर्ष खारा रहता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह कौन-सी झील है जिसका पानी 12 वर्ष मीठा और 12 वर्ष खारा रहता है?
- Location :- India
1. भारत के किस नोट पर गांधी जी की फोटो नहीं होती है?
जवाब : 1 रुपये के नोट पर
2. खट्टा शहद कहाँ मिलता है?
जवाब : ब्राज़ील मे
3. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की हैं?
जवाब : हिरण
4. सूर्य का प्रकाश जल के भीतर कितनी गहराई तक जा सकता है?
जवाब : अधिकतम 400 मीटर
5. उड़ते हुवे विमान की ऊंचाई नापने के लिए कौन सा यंत्र काम मे लिया जाता है?
जवाब : अल्टीमीटर
6. वह कौन सा फूल है जो 12 साल मे एक बार खिलता है?
जवाब : नीलकुरिंजी नमक फूल
7. वह कौन सा प्राणी है जो नर होते हुवे भी बच्चों को जन्म देता है?
जवाब : समुद्री घोडा
8. किस जानवर का दूध पीते ही इंसान मर जाता है?
जवाब : शेरनी का
9. किस फसल को बोने के लिए बीज का प्रयोग नहीं होता?
जवाब : गन्ना
10. किस झील का पानी 12 वर्ष मीठा तो 12 वर्ष खारा रहता है?
जवाब : आज के अजब-गजब सवाल का जवाब – आरूत्सी नामक झील (तिब्बत) में है. जिसका पानी 12 वर्ष मीठा और 12 वर्ष खारा रहता है?
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र. 10 पर वह कौन-सी झील है जिसका पानी 12 वर्ष मीठा और 12 वर्ष खारा रहता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सा पुच्छल तारा 76 साल बाद ही दिखाई देता है?
- कौन सा पक्षी घर में आना शुभदायक होता है?
- ऐसी कौन सी मछली है जो जमीन पर चलती है, हवा मे उड़ती है और पानी मे तैरती है?
Leave a Reply