किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?
General Knowledge Important Quiz : आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. कौनसा खनिज हृदय की धड़कन को नियंत्रित करता है?
1) पोटेशियम
2) जस्ता
3) न तांबा
4) एल्युमिनियम
उत्तर : 1) पोटेशियम
2. दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
1) अमेजन नदी
2) नील नदी
3) मिसीसिपी नदी
4) यांग्तझी नदी
उत्तर : 2) नील नदी
3. सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म अपना लिया था?
1) कलिंग युद्ध
2) हल्दीघाटी का युद्ध
3) चौसा का युद्ध
4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 1) कलिंग युद्ध
4. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया था?
1) 326 ई. पूर्व
2) 300 ई. पूर्व
3) 483 ई. पूर्व
4) 563 ई. पूर्व
उत्तर : 1) 326 ई. पूर्व
5. भारत के राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
1) राष्ट्रपति
2) उपराष्ट्रपति
3) प्रधानमंत्री
4) लोकसभा अध्यक्ष
उत्तर : 3) प्रधानमंत्री
6. सालारजंग म्यूजियम किस शहर में स्थित है?
1) हैदराबाद
2) जयपुर
3) बैंगलुरू
4) श्रीरंगपट्टनम
उत्तर : 1) हैदराबाद
7. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है?
1) अजमेर
2) जयपुर
3) नई दिल्ली
4) चित्तौड़गढ़
उत्तर : 1) अजमेर
8. सन् 1907 में शुरू किया गया साहित्य का प्रथम नोबल पुरस्कार किसे दिया गया था?
1) रुडयार्ड किपलिंग
2) रवीन्द्रनाथ टैगोर
3) मदर टेरेसा
4) रूडोफ क्रिस्टोफ
उत्तर : 1) रुडयार्ड किपलिंग
9. भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे?
1) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
2) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
3) सरदार बल्लभ भाई पटेल
4) अबुल कलाम आजाद
उत्तर : 2) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
10. किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?
1) पेरू
2) आम
3 ) केला
4) संतरा
उत्तर : 3 ) केला
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
- किस देश के लोग हमेशा सोते रहते हैं?
- एक सांप की उम्र कितनी होती है?
Leave a Reply