ना किसी से झगड़ा न लड़ाई फिर भी होती सदा पिटाई? क्या है बताओ
Ajab-Gajab GK Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
तो चलिए अब आपको, ना किसी से झगड़ा न लड़ाई फिर भी होती सदा पिटाई? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है?
जवाब : नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
2. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है?
जवाब : विटामिन ‘D’
3. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है?
जवाब : सोड़ियम कार्बोनेट
4. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है?
जवाब : माइटोकोंड्रिया
5. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है?
जवाब : अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
6. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 28 फरवरी
7. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है?
जवाब : तांबा और जस्ता
8. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है?
जवाब : कोर्निया
9. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?
जवाब : विटामिन बी-12
10. ना किसी से झगड़ा न लड़ाई फिर भी होती सदा पिटाई?
जवाब : इसका सही उत्तर है, ढोल
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ना किसी से झगड़ा न लड़ाई फिर भी होती सदा पिटाई? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पीली पोखर पीले अंडे जल्द बता नहीं मारूँ डंडे?
- कौन सी ऐसी मिठाई हैं, जिनमें मिलावट नहीं की जा सकती है?
- लड़की के शरीर का कौन सा भाग खाया जा सकता है?
Leave a Reply