दुनिया के किस देश के लोग मीठी चाय नहीं पीते हैं?
Competitive GK Quiz : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, दुनिया के किस देश के लोग मीठी चाय नहीं पीते हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. हाल ही में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने FISU गेम्स में कौनसा पदक जीता है?
उत्तर : स्वर्ण
2. किसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड के तहत 100 ई-बसे मिलेगी?
उत्तर : जम्मू
3. किस देश के क्रिकेटर मोइन अली ने सन्यास की घोषणा की है?
उत्तर : इंग्लैंड
4. किसने हाल ही में ENC के ध्वज अधिकारी के रूप में पदभार संभाला है?
उत्तर : राजेश पेंढारकर
5. नेशनल माउंट क्लाइम्बिंग डे’ कब मनाया गया?
उत्तर : 1 अगस्त
6. किसे FBI में विशेष एजेंट के रूप में हाल ही में नामित किया गया है?
उत्तर : शोहिनी सिन्हा
7. जुलाई माह में GST संग्रह कितने प्रतिशत बढकर 1.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है?
उत्तर : 11%
8. बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है?
उत्तर : मैक्स वर्स्टप्पन
9. किसे दूरसंचार विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?
उत्तर : अपूर्व चंद्रा
10. दुनिया के किस देश के लोग मीठी चाय नहीं पीते हैं?
उत्तर : अमेरिका के लोग मीठी चाय नहीं पीते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया के किस देश के लोग मीठी चाय नहीं पीते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
- किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?
- ऐसी कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
Leave a Reply