GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
आज का सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जो कभी रूकती नहीं दिन रात चलती है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
सवाल : विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?
जवाब : स्विट्जरलैंड
सवाल : निमोनिया रोग मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
जवाब : फेफड़ा
सवाल : उस वेद का नाम लिखिए जिसकी रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है?
जवाब : यजुर्वेद
सवाल : वयस्क मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा की गई?
जवाब : 61वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1989
सवाल : भारत में पहला समाचारपत्र की शुरुआत किसने की थी?
जवाब : सैयद अहमद खाँ
सवाल : वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया?
जवाब : के. एम. मुंशी
सवाल : भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है?
जवाब : भारत के राष्ट्रपति में
सवाल : भारत का कौन सा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के नाम के रूप में जाना जाता हैं?
जवाब : मध्य प्रदेश
सवाल : वह जल जो साबुन के साथ रगडने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है?
जवाब : मृदु जल
सवाल : आज का (Ajab-Gajab Quiz) सवाल का जवाब – ऐसी कौन सी चीज है, जो दिन-रात चलती है?
जवाब : नदी
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसी कौन सी चीज है, जो दिन-रात चलती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- मटकूदास कपड़े पहने एक सौ पचास बताओ क्या है?
- ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में सूखती नहीं?
- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम निगले तो जिंदा रह पाए और अगर वह हमें निगले तो हम मर जाए?
Leave a Reply