General Knowledge Quiz : इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Today Quiz: ऐसा कौन-सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसा कौन-सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?
- Location :- India
सवाल : दिल्ली के किस सुल्तान को ‘विरोधों का मिश्रण’ कहा जाता हैं?
जवाब : मुहम्मद बिन तुगलक
सवाल : दल-बदल से सम्बन्धित कानून का उल्लेख किस अनुसूची में है?
जवाब : दसवीं अनुसूची
सवाल : ऋग्वैदिक समाज की सबसे छोटी इकाई किसे कहा जाता है?
जवाब : कुल या परिवार
सवाल : किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट ऊष्मा होती है?
जवाब : पानी
सवाल : भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना कब की गई थी?
जवाब : 1980 में
सवाल : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
जवाब : नैरोबी (केन्या)
सवाल : बौद्ध धर्म किसके शासन काल में दो भागों-हीनयान तथा महायान में बँट गया था?
जवाब : कनिष्क
सवाल : लोदी वंश का अंतिम शासक का क्या नाम था?
जवाब : इब्राहिम लोदी
सवाल : जैन धर्म का प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई थी?
जवाब : पाटलिपुत्र
सवाल : इस अजब-गजब सवाल का जवाब – ऐसा कौन सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?
जवाब : अनार
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसा कौन-सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- मटकूदास कपड़े पहने एक सौ पचास बताओ क्या है?
- ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में सूखती नहीं?
- ऐसी कौन सी चीज है, जो दिन-रात चलती है?
Leave a Reply