एक अरबी दूध वाले को तुम क्या कहोगे?
GK Tricky Quiz : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बताइए एक अरबी दूध वाले को तुम क्या कहोगे? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया?
जवाब : वाटसन और क्रिक
2. वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है?
जवाब : शुक्र
3. सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है?
जवाब : हाइड्रोजन
4. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है?
जवाब : शुक्र
5. ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है?
जवाब : डेसीबल
6. मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है?
जवाब : एपीकल्चर
7. किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है?
जवाब : होमपेज
8. गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
जवाब : उत्तल
9. सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति कितनी होती है?
जवाब : 332 मी./ सेकंड
10. एक अरबी दूध वाले को तुम क्या कहोगे?
जवाब : इसका उत्तर है, मिल्क शेक (शेख)
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर एक अरबी दूध वाले को तुम क्या कहोगे? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आम का शहर किसे कहा जाता है?
- दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
- यूरोप का मरीज दुनिया के किस देश को कहा जाता है?
Leave a Reply