भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘हलवे’ का शहर?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का Interesting सवाल – भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘हलवे’ का शहर? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – कौन-सा देश कभी गुलाम नहीं हुआ है?
जवाब – नेपाल
सवाल 2 – पृथ्वी का आकार कैसा है?
जवाब – गोल
सवाल 3 – रेलगाड़ी को रोकने के लिए किस रंग का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब – लाल रंग
सवाल 4 – किस देश में मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
जवाब – फ्रांस
सवाल 5 – भांखड़ा नांगल बांध किस राज्य में स्थित है?
जवाब – पंजाब में
सवाल 6 – स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री कहां झंडा फहराते है?
जवाब – लाल किले पर
सवाल 7 – इन्द्रधनुष के सातों रंगों के नाम क्या हैं?
जवाब – VIBGYOR :- V: Violet – बैंगनी I: Indigo – गहरा नीला B: Blue – नीला G: Green – हरा Y: Yellow – पीला O: Orange – नारंगी R: Red – लाल
सवाल 8 – भारत की संसद कहां स्थित है?
जवाब – दिल्ली
सवाल 9 – बारिश होने के बाद आसमान में क्या नजर आता है?
जवाब – इंद्रधनुष
जवाब 10 – भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘हलवे’ का शहर?
जवाब – आज के (Awesome GK Quiz) सवाल का जवाब : भारत के दक्षिण में स्थित तमिलनाडू राज्य के तिरूनेलवेली जिले में स्थित तिरूनेलवेली नगर को हलवे का शहर कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘हलवे’ का शहर? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?
- बॉम्बे बॉम्बर किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
Leave a Reply