आज का सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जो आवाज नहीं निकाल सकता है?
General Knowledge Quiz : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का (IAS Interview) सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी बोलता नहीं है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – कनिष्क किस धर्म का अनुयायी था?
जवाब : बौद्ध धर्म
सवाल 2 – जैन धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है?
जवाब : ऋषभदेव
सवाल 3 – महावीर का अनुयायियों को मूलतः क्या कहा जाता था?
जवाब : निग्रंथ
सवाल 4 – जैन साहित्य को क्या कहा जाता है?
जवाब : आगम
सवाल 5 – जैन धर्म में कुल कितने तीर्थकर हुए?
जवाब : 24 तीर्थकर
सवाल 6 – प्रथम तीर्थकर कौन थे?
जवाब : ऋषभदेव
सवाल 7 – सर्वाधिक शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
जवाब : 24 कैरेट का
सवाल 8 – महात्मा बुद्ध के निर्वाण का प्रतीक क्या है?
जवाब : पदचिन्ह
सवाल 9 – ‘एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज’ कहाँ स्थित है?
जवाब : बंगलुरू में
सवाल 10 – ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी बोलता नहीं है?
जवाब : आज के Interesting सवाल – वह कौन सा जानवर है जो आवाज नहीं निकाल सकता है? का जवाब – आवाज़ तो हर जानवरों में होती है जिसमे सिर्फ तोता ही बोल सकता है। मछली और साँप ही दो ऐसे प्राणी हैं जो बोल नहीं सकते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी बोलता नहीं है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बच्चा कब नहीं होता है?
- सबसे महंगा दूध कौन से जानवर का है?
- किस जीव के पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं?
Leave a Reply