General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ऐसी कौन सी जगह है जहां करते हैं भाई-बहन आपस में शादी…? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में मिलेगा)
Trending Quiz: इंडिया में ऐसी कौन-सी जगह है जहां करते हैं भाई-बहन आपस में शादी?
इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
सवाल: भारत के राजस्थान प्रदेश में स्थित एक धार्मिक शहर है
जवाब: पुष्कर
सवाल: भारत में बौद्ध धर्मावलमिबयों का सबसे पवित्र स्थान कहाँ है?
जवाब: सारनाथ (वाराणसी )
सवाल: क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कभी संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है
जवाब: कभी नहीं
सवाल: शब्द ‘परमाणु’ को खोजा
जवाब: डेमोक्रिट्स ने
सवाल: संसद का उच्च सदन कौन-सा होता है
जवाब: राज्यसभा
सवाल: भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं?
जवाब: मैथिलीशरण गुप्त
सवाल: स्वतंत्र भारत में अब तक कितनी बार संयुक्त अधिवेशन हो चुके हैं
जवाब: चार बार
सवाल: हिन्दू विचारधारा के अनुसार मानव इतिहास कितने युगोंमें बांटा गया हैं?
जवाब: चार-सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलयुग
सवाल: भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ
जवाब: 1950 में
सवाल: भारत में किस राज्य के लोंगों को दोहरी नागरिकता प्राप्त हैं?
जवाब: जम्मू-कश्मीर
सवाल: ‘असहयोग आंदोलन’ का शुभारंभ कब हुआ
जवाब: 1920 ई.
सवाल: हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर हैं?
जवाब: 11 स्वर व 33 सम स्वर
सवाल: रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है
जवाब: अटलांटिक महासागर
सवाल: अन्त:श्वसन के दौरान फेफड़े हवा से भर जाते हैं
जवाब: फेफड़ों की स्फीति के कारण
सवाल: भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?
आज के सवाल का जवाब: छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज में एक ऐसी परंपरा है, कहा जाता है कि यहां भाई-बहन के आपस में शादी कराने का रिवाज है। इतना ही नहीं ये शादी अग्नि को नहीं बल्कि पानी को साक्षी मानकर कराई जाती है। ये परंपरा निभाई जाती है धुरवा आदिवासी समाज में.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे ऐसी कौन-सी जगह है जहां करते हैं भाई-बहन आपस में शादी? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस राज्य को कहा जाता है मसालों का बगीचा?
- कौन सा फल खाने से बाल काले होते है…?
- ऐसी कौन सी चीज है, जो आदमी और औरत रात में लेना ज्यादा पसंद करते है?
Leave a Reply