GK Trending Quiz: आज के समय में जब भी करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
क्योंकि इन दिनों बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। तो आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही पता हो। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब बता रहे है, जिन्हें आप नोट कर सकते है.
Trending Quiz: ऐसी कौन-सी सब्जी है, जिसे खाने से चेहरा गोरा होता है?
उत्तर: आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting GK Quiz – Overview
- Name of post :- Interesting Trending Quiz – ऐसी कौन-सी सब्जी है, जिसे खाने से चेहरा गोरा होता है?
- Location :- India
प्रश्न: जहां पड़े चंद्रयान-2 के पदचिह्न, उस जगह क्या नाम दिया गया है?
‘तिरंगा प्वाइंट’ का नाम।
प्रश्न: गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था ?
सारनाथ में
प्रश्न: किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के साथ शादी की है?…
डोमिनिका देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के साथ शादी की थी
प्रश्न: संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
राष्ट्रपति
प्रश्न: भारत के किस राज्य का अपना अलग संविधान है ?
जम्मू कश्मीर का
प्रश्न: भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?
तिरंगे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात 3:2 होता है।
प्रश्न: भारत के किस राज्य में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी ?
केरल
प्रश्न: भारत का कौन सा राज्य तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा हुआ है?
त्रिपुरा बांग्लादेश से तीन तरफ से घिरा हुआ है। इसकी उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी सीमा बांग्लादेश से लगती है।
प्रश्न: बताओ कौन सा राजा है जिसकी आज भी 60 रानी हैं?
अंग नगोवांग कोन्याक जनजाति के राजा हैं. इनके राज्य में ना सिर्फ लोंगवा गांव बल्कि और 75 गांव हैं. उनकी 60 पत्नियां हैं. इन इलाकों को नागा स्वायत्त क्षेत्र कहा जाता है.
प्रश्न: ऐसी कौन-सी सब्जी है जिसे खाने से चेहरा गोरा होता है ?
आज के सवाल का जवाब: चुकंदर खाने से चेहरा गोरा होता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे ऐसी कौन-सी सब्जी है जिसे खाने से चेहरा गोरा होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस शहर को ‘Sun City’ कहते है?
- आखिर जापान में ऐसा क्या पैदा होता है जो सारी दुनिया में कही नहीं होता?
Leave a Reply