GK Quiz in Hindi : प्रश्नों के उत्तर ऐसे नहीं हैं कि आप नहीं जानते, लेकिन हाँ, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं.
आज का सवाल : रक्षाबंधन पर किस राखी की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है?
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
आज के सवाल का जवाब निचे दिया गया है।
सवाल : पीली हरी हवेली एक, उसमें बैठे कालू राम, पेट साफ करता हूँ मैं, बोलो बहू मेरा नाम?
जवाब : पपीता
सवाल : पानी पीकर हवा उगलता, गरमी में आता हूँ काम, सर्दी में मेरा नाम न लेना, अब बतला दो मेरा नाम?
जवाब : कूलर
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढियों के चढ़ती और उतरती है?
जवाब : नशा
सवाल : फ़ारसी बोली आईना, तुर्की सोच न पाईना, हिन्दी बोलते आरसी, आए मुँह देखे जो उसे बताए?
जवाब : दर्पण / शीशा
सवाल : पानी का मटका, पेड़ पर लटका, हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका बताओ क्या हूँ?
जवाब : टमाटर
सवाल : वह कौन सी चीज है जो लड़को का छोटा होता है और लडकियों का बड़ा होता है?
जवाब : तिलक
सवाल : धूप देख मैं आ जाऊँ, छाँव देख शर्मा जाऊँ, जब हवा करे मुझे स्पर्श, मैं उसमें समा जाऊँ, बताओ क्या?
जवाब : पसीना
सवाल : लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो रात में दिखाई देती है?
जवाब : परछाई
सवाल : तेरा नाम जानती हूँ, तेरा पता मैं जानती हूँ, मुझे देख दुनिया यह कहे, हाँ इसे मैं जानती हूँ?
जवाब : पहचान पत्र
आज के सवाल का जवाब (Interesting GK Quiz) रक्षाबंधन पर किस राखी की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है?
जवाब : रक्षा बंधन पर ‘चंद्रयान’ वाली राखी की सबसे ज्यादा डिमांड है. इस राखी ने बढ़ाई मार्केट की रौनक, बाजार में है खूब ‘चंद्रयान’ वाली राखी की डिमांड.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे रक्षाबंधन पर किस राखी की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो रात में दिखाई देती है?
- ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
- वह कौन सी चीज है जो लड़को का छोटा होता है और लडकियों का बड़ा होता है?
Leave a Reply