वह कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर जम जाती है? जानिए
Ajab-Gajab Quiz : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बताइए वह कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Competition GK अजब-गजब सवाल जवाब
1. आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?
जवाब : दरअसल, वो जगह है अंटार्टिका महासागर, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है.
2. आखिर ऐसा कौन सा देश है, जहां 2 शादी करना अनिवार्य है?
जवाब : वो देश है आइसलैंड, जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है.
3. क्या आप जानते हैं कि ब्रद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
जवाब : बता दें कि गोदावरी नदी को ही ब्रद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है.
4. बताओ भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब : भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नहीं देश की सबसे चौड़ी नदी है
5. उस गाय का नाम बताओ जो समुद्र के अंदर रहती है?
जवाब : समुद्र के अंदर पानी में रहने वाली गाय का विज्ञान की भाषा में नाम मैनाटी है. वैसे इसे समुद्री गाय कहते हैं.
6. क्या आप बता सकते हैं कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश है.
7. किस त्यौहार को प्रकाश का त्यौहार कहा जाता है?
जवाब : दिवाली
8. आखिर दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है?
जवाब : बता दें कि दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है.
9. आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके 10-20 नहीं, बल्कि हैं 486 पैर?
जवाब : बता दे की हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजेल्स और ऑरेंज काउंटी इलाकों में पार्कों में रेंगता हुआ एक जीव पाया गया है, जिसके 486 पैर हैं. इसका सिर खतरनाक शिकारियों की तरह है. इसलिए वैज्ञानिकों ने इसे थ्रेड मिलीपेड (अनेक पैरों वाले कीड़े) या इलैक्म सोकल नाम दिया है.
10. बताइए वह कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब : वो चीज है अंडा, जो गर्म करने पर जम जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताइए वह कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वृद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
- प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
- बताओ भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
Leave a Reply