General Knowledge Quiz : इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
General Knowledge Question Answer In Hindi : जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, शेर से पहले जंगल का राजा कौन था? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Quiz: शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
- Location :- India
सवाल : मस्तिष्क के कितने हिस्से में फैट होता है?
जवाब : दिमाग के 60% हिस्से में फैट होती है.
सवाल : हमारे मस्तिष्क में कितने फीसदी पानी, फैट और प्रोटीन होता है?
जवाब : 75% से ज्यादा पानी, 10% फैट और 8 % प्रोटीन से बना होता है.
सवाल : 22 सितंबर, 2013 को किसने “वर्ल्ड ब्रेन डे” मनाने का सुझाव दिया?
जवाब : पब्लिक अवेयरनेस और एडवोकेसी कमिटी ने
सवाल : विश्व मस्तिष्क दिवस 2023 की थीम क्या है?
जवाब : “मस्तिष्क स्वास्थ्य और विकलांगता: किसी को भी पीछे न छोड़ें (Brain Health and Disability: Leave No One Behind).
सवाल : हमारा मस्तिष्क कितने सालों तक बढ़ता है?
जवाब : दिमाग 40 साल तक बढ़ता है.
सवाल : वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी (डब्ल्यूएफएन) की स्थापना कब हुई थी?
जवाब : 22 जुलाई, 1957
सवाल : एक दिन में मस्तिष्क में कितने विचार आते हैं?
जवाब : लगभग 70,000 विचार आते हैं, इनमें से 70% विचार नेगेटिव विचार होते हैं.
सवाल : विश्व मस्तिष्क दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : विश्व मस्तिष्क दिवस हर साल 22 जुलाई को मनाया जाता है.
सवाल : हमारे दिमाग का वजन कितना होता है?
जवाब : 1320 ग्राम
सवाल : शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब : शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे शेर से पहले जंगल का राजा कौन था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बिना हड्डी का जानवर कौन सा है?
- टॉप 10 चंद्रयान-3 IAS इंटरव्यू जीके प्रश्नोत्तरी
- किस जानवर को देखकर शेर की पतलून गीली हो जाती है?
Leave a Reply