आज का सवाल : भालू के कितने दांत होते हैं?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है.क्योंकि किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. जिसमे किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल (Interview Questions) भालू के कितने दांत होते हैं? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल : अगर एक कमरे में एकसाथ 50 लोग रहें तो उनमें से दो लोगों की जन्म तारीख क्या होगी?
जवाब : एक जैसी ही होगी.
सवाल : चूहे इतनी तेजी से गुणा करते हैं कि 18 महीनों में दो चूहों के कितने अधिक वंशज हो सकते हैं?
जवाब : दस लाख से अधिक वंशज हो सकते हैं.
सवाल : शुतुरमुर्ग की आंख कितनी बड़ी होती है?
जवाब : शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल : कार्बन मोनोऑक्साइड से इंसान कितने मिनट में मर सकता है?
जवाब : कार्बन मोनोऑक्साइड से इंसान मात्र 15 मिनट में मर सकते हैं.
सवाल : उल्टे हाथ से लिखने वाले लोग ऊम्र से कितने साल पहले ही मरते है?
जवाब : तिन साल पहिले ही मरते है.
सवाल : दुनिया के किस देश को लैंड ऑफ़ राइजिंग सन के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब : जापान
सवाल : विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाब : नील नदी 6648 कि.मी.
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो कभी ख़राब नहीं होती है?
जवाब : शहद ही मात्र ऐसा फूड है जो खराब नहीं होता है.
सवाल : एक रात में सोते समय अधिकांश लोग कितनी बार करवटें बदलते हैं?
जवाब : एक रात में सोते समय अधिकांश लोग 40 बार करवटें बदलते हैं.
सवाल : भालू के कितने दांत होते हैं?
जवाब : आज के (Interesting GK Quiz) सवाल का जवाब – भालू के 42 दांत होते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर भालू के कितने दांत होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- छिपकली का दिल 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
- ऐसा कौन सा पौधा है जिसकी शक्ल आदमी से मिलती है?
- वह कौन सा पक्षी है जो पीछे की तरफ उड़ता है?
Leave a Reply