आज का सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जिसके पास 11 दिमाग होते हैं?
General Knowledge Quiz : यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का (Interesting GK Quiz) सवाल किस जानवर के पास 11 दिमाग होते हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 : भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
जवाब : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)
सवाल 2 : किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
जवाब : एक मात्र हाथी ऐसा जानवर है जिसके शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है.
सवाल 3 : कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है?
जवाब : नागपुस्प नाम का फूल 36 साल में एक बार ही खिलता है.
सवाल 4 : भारत में सोने की खान कहां है?
जवाब : कर्नाटक में है
सवाल 5 : पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है?
जवाब : आम
सवाल 6 : विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाब : विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है.
सवाल 7 : गरीबों की गाय किसे कहा जाता है?
जवाब : बकरी को गरीबों की गाय कहा जाता है.
सवाल 8 : सास बहू मंदिर कहां स्थित है?
जवाब : ग्वालियर में स्थित है.
सवाल 9 : एक रेलगाड़ी की सिर्फ इंजन की कीमत कितनी होती है?
जवाब : 20 करोड़ होती है.
सवाल 10 : किस जानवर के पास 11 दिमाग होते हैं?
जवाब : आज के (Ajab-Gajab Quiz) सवाल का जवाब – ऑक्टोपस एक ऐसा जानवर है जिसके पास 11 दिमाग होते हैं साथ ही रेशम के कीड़ों में 11 दिमाग होते हैं। इसका मस्तिष्क, जो रेशमकीट के प्राथमिक नियंत्रण केंद्र के रूप में कार्य करता है, जो सिर के केंद्र में स्थित होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर किस जानवर के पास 11 दिमाग होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- शुतुरमुर्ग की आंख कितनी बड़ी होती है?
- भालू के कितने दांत होते हैं?
- ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है?
Leave a Reply