General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का (Ajab-Gajab Quiz) सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है जो काला रंग का दूध देता है? इस रोचक सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
आज का सवाल (IAS Interview) : आखिर ऐसा कौन-सा जानवर है जो काला दूध देता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर ऐसा कौन-सा जानवर है जो काला दूध देता है?
- Location :- India
सवाल 1 – बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा कैसे गुजारती है?
जवाब : बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा सोते हुए गुजारती हैं.
सवाल 2 – दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट कहां खाई जाती है?
जवाब : स्विट्जरलैंड में दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट खाई जाती है। यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है.
सवाल 3 – बच्चा कब नहीं होता है?
जवाब : कंडोम का इस्तेमाल है जरूरी गर्भधारण से बचने के लिए जब भी सेक्स करें तो कंडोम और गर्भ निरोधक के अन्य तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें। इससे प्रेगनेंट न होने की संभावना बनी रहती है.
सवाल 4 – ऐसा कौनसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी ख़राब नहीं होता है?
जवाब : शहद अकेला ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता है.
सवाल 5 – एक महिला को गर्भवती कैसे करें?
जवाब : ओव्यूलेशन के बाद एग फर्टिलाइजेशन का समय बहुत कम होता है. प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाने के लिए ओव्यूलेशन के समय से पहले ही शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर देना चाहिए. स्पर्म गर्भाशय के अंदर लगभग 72 घंटे तक जीवित रहते हैं, इसलिए ओव्यूलेट होने से तीन दिन पहले सेक्स करने से प्रेग्नेंट होने की संभावना बढ़ जाती है.
सवाल 6 – ऐसा कौन सा जानवर है जो आवाज नहीं निकाल सकता है?
जवाब : आवाज़ तो हर जानवरों में होती है लेकिन सिर्फ तोता ही बोल सकता है। मछली और साँप ही दो ऐसे प्राणी हैं जो बोल नहीं सकते हैं.
सवाल 7 – “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” नामक मस्जिद कहाँ स्थित है?
जवाब : अजमेर में
सवाल 8 – सबसे महंगा दूध कौन से जानवर का है?
जवाब : दुनिया में सबसे महंगा दूध है गधी का। जी हां विदेशों में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है। यहां गधी के एक लीटर दूध की कीमत है 160 डॉलर यानी लगभग 13 हजार रुपये पर लीटर।
सवाल 9 – किस जीव के पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं?
जवाब : दुनिया में वो एकमात्र ऐसा जीव है लीच (Leech), जिसके पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं.
सवाल 10 – कौन-सा जानवर काला रंग का दूध देता है?
जवाब : आज के Interesting सवाल का जवाब – मादा काला गैंडा या डाइसेरोस बाइकोर्निस काला दूध देती है। उदाहरन: काला दूध सबसे पतला दूध है जिसमें बहुत कम मात्रा में वसा (0.2%) होता है, जो काले गैंडे द्वारा निर्मित होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर आखिर ऐसा कौन-सा जानवर है जो काला दूध देता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक महिला को गर्भवती कैसे करें?
- सबसे ज्यादा दूध देने वाला जानवर कौन सा है?
- सूर्य का प्रकाश जल के भीतर कितनी गहराई तक जा सकता है?
Leave a Reply