GK Trending Puzzle Quiz: आज के समय में दिनों-दिन लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. यह कहना गलत नही होगा पहले के ज़माने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, लेकिन आज समय में Trending क्विज ही अधिक मायने रखती है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment) भी होता है. साथ ही किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लिए GK भी मजबूत होता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कमर है पतली पैर सुहाने कहीं गए होंगे बीन बजाने। इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting Puzzle Quiz: कमर है पतली पैर सुहाने कहीं गए होंगे बीन बजाने।
आज के इस पहेली का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting Trending Puzzle Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: कमर है पतली पैर सुहाने कहीं गए होंगे बीन बजाने।
- Location :- India
पहेली: मैं छोटा सा फकीर, मेरे पेट में है लकीर बताओ कौन हूँ?
जवाब: गेहूं
पहेली: ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए?
जवाब: गुलाब जामुन
पहेली: ऐसी कौन – सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है |
जवाब: सिगरेट
पहेली: ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?
जवाब: नक्शा
पहेली: खुद कभी वह कुछ न खाए,लेकिन सब को खूब खिलाए |
जवाब: चम्मच
पहेली: एक लडक़ा माली का कुर्ता पहने जाली का… अंदर से यह काम करे, पत्थर को सलाम करे…बताओ क्या है?
जवाब: नारियल
पहेली: अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे?
जवाब: माचिस
पहेली: वह कौन – सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है?
जवाब: अप्रैल फूल
पहेली: ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या?
जवाब: मशरूम
पहेली: कमर पतली है, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने।
आज के पहेली का जवाब: मच्छर
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे कमर है पतली पैर सुहाने कहीं गए होंगे बीन बजाने। इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन-सा पक्षी है, जिसके पंख नहीं होते?
- वो कौन है जो बिना पर के उड़ता है और बिना हाथ के लड़ता है?
- आखिर वो कौन-सा शब्द है जिसमे फल, फूल और मिठाई तीनो शब्द आते है?
Leave a Reply