Health Benefit Quiz : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से किसमें लाभदायक होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से किसमें लाभदायक होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से किसमें लाभदायक होता है?
- Location :- India
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. कब नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया है?
जवाब : 18 जुलाई
2. बताओ कहाँ कार्कीडका वावु बाली समारोह शुरू हुआ है?
जवाब : केरल
3. बताओ ADB ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
जवाब : 6.4 प्रतिशत
4. किस कम्पनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला जेनरेटिव AI टूल लॉन्च किया है?
जवाब : सिपंलीफाई
5. महाराष्ट्र के किस जगह PM MITRA टेक्सटाइल पार्क शुरू किया गया है?
जवाब : अमरावती
6. नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
जवाब : तमिलनाडु
7. भारत और किस देश के नौसैनिक जहाज MPX सयुंक्त अभ्यास करेंगे?
जवाब : इंडोनेशिया
8. किसने बैडमिंटन में सबसे तेज प्रदर्शन कर गिनीज वल्ड रिकॉर्ड तोडा है?
जवाब : सात्विक साईराज
9. बताए फ्रांसीसी सरकार द्वारा किस भारतीय संगीतकार को शेवेलियर अवॉर्ड प्रदान किया गया है?
जवाब : अरुणा साईंराम और शशांक सुब्रमण्यम
10. दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से किसमें लाभदायक होता है?
जवाब : दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से वजन घटाने में लाभदायक होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से किसमें लाभदायक होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आत्महत्या करने वाली मशीन किस देश में बनाई गई है?
- बहुत ही सुंदर एवं दृश्मय फूलों की घाटी कहां स्थित है?
- किस पेड़ को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए?
Leave a Reply