General Knowledge Question Answer: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – वह क्या है जो एक बार तोड़ दिया जाए तो दोबारा नहीं बनाया जा सकता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
IAS इंटरव्यू Question – वह क्या है जो एक बार तोड़ दिया जाए तो दोबारा नहीं बनाया जा सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह क्या है जो एक बार तोड़ दिया जाए तो दोबारा नहीं बनाया जा सकता है?
- Location :- India
सवाल – आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर किस तरह छोड़गे कि यह क्रैक ना करे ?
जवाब – ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, इसलिए अंड़े को जैसे भी छोड सकते हैं।
सवाल – अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे ?
जवाब – इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।
सवाल – वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है ?
जवाब – इस सवाल का सही जवाब है लालच। अगर किसी इंसान को लालच चढ़ गया तो यह लगातार बढ़ता ही जाएगा।
सवाल – अगर किसी ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा ?
जवाब – अगर कोई इंसान गलती से अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को पी लेता है तो इसकी वजह से शरीर में नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है। अगर व्यक्ति पूरी बोतल पी लेता है तो इससे नशा चढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे भी बढ़ने की संभावना रहती है।
सवाल – केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है ?
जवाब – गुजरात और महाराष्ट्र
यह भी पढ़े – वह कौन-सा पक्षी है जिसका नाम एक फल के नाम से मिलता है?
सवाल – एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
जवाब – जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं।
सवाल – चांद पर खेला जाना वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब – गोल्फ एक ऐसा खेल है जो चांद पर भी खेला जाता है।
सवाल – कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है ?
जवाब – राज्यपाल, भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है।
सवाल – एक घड़ी लगातार तेज हो रही है, रविवार सुबह 8:00 बजे 5 मिनट पीछे थी, यदि वह मंगलवार सुबह 8:00 बजे 7 मिनट आगे थी तब इसने सही समय कब दिखाया होगा ?
जवाब – इसका सही जवाब है 11:30
सवाल – वह क्या है जो एक बार तोड़ दिया जाए तो दोबारा नहीं बनाया जा सकता है?
जवाब – विश्वास (Trust) जो एक बार तोड़ दिया जाए तो दोबारा नहीं बनाया जा सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह क्या है जो एक बार तोड़ दिया जाए तो दोबारा नहीं बनाया जा सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर वो कौन-सा देश है जिसको चार नाम से जाना जाता है?
- शरीर के किस अंग में चोट लगने पर भी दर्द नहीं होता है?
- आखिर वह कौन-सा शहर है जो कभी नहीं सोता है?
Leave a Reply