General Knowledge Trending Quiz: दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Questions: आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे?
- Location :- India
1. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
जवाब : छह वर्ष
2. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है?
जवाब : दुग्ध मेखला या मिल्की वे
3. हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था?
जवाब : उदंत मार्तण्ड
4. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?
जवाब : चांदी
5. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है?
जवाब : मीथेन
6. “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था?
जवाब : लोकमान्य तिलक
7. हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं?
जवाब : उदयभानु हंस
8. तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है?
जवाब : अवधी
9. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है?
जवाब : देवनागरी
10. आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे?
जवाब : सबसे पहले पता करेंगे की कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, उसके बाद एक्शन लेंगे.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सांप को दूर भगाने के लिए कौन सी दवा है?
- वह कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं?
- वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
Leave a Reply