IPL Full Form – IPL Ka Full Form in Hindi – इस दुनिया में हर कोई आईपीएल का दीवाना है. तभी तो लोग आईपीएल को काफी पसंद करते है. क्योंकि क्रिकेट एक रोमांचक खेल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय खेल भी है.
IPL T20 मैच है, जिसकी शुरुआत 2008 से हुई थी. तब से हर साल इस लीग का आयोजन किया जाता है, इस लीग में भारत समेत अन्य देशों की टीमें भी हिस्सा लेती हैं. आपको बता दें कि आईपीएल क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों या राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं. पूरी लीग के मैच इन्हीं टीमों में होते हैं. इसमें जो टीम लगातार जीत दर्ज करती हैं, अंत में वह टीम फाइनल में पहुंचती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL का फुल फॉर्म क्या होता है? यदि नहीं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि IPL Full Form – IPL Full Form in Hindi या फिर IPL का क्या अर्थ है?
क्योंकि अधिकतर लोगों को आईपीएल के फुल फॉर्म (IPL Full Form) के बारे में जानकारी नहीं होती है. इसलिए इस लेख का एकमात्र उद्देश्य आपको आईपीएल के पूर्ण रूप से अवगत कराना है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें.
आईपीएल का फुल फॉर्म (IPL Full Form in Hindi)
IPL Full Form in English – Indian Premier League
I – Indian
P – Premier
L – League
IPL का फुल फॉर्म इन हिंदी
IPL Full Form in Hindi – इंडियन प्रीमियर लीग या फिर इसे “भारतीय प्रधान संघ” भी कहतें हैं.
आई – इंडियन
पी – प्रीमियर
एल – लीग
आईपीएल का मतलब (Meaning of IPL)
आईपीएल का मतलब Indian Premier League जिसे हिंदी में इंडियन प्रीमियर लीग या भारतीय प्रधान संघ भी कह सकतें हैं. जिसे संक्षिप्त में IPL कहतें है.
IPL भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा आयोजित एक टी20 टूर्नामेंट है, जिसे बीसीसीआई के नाम से भी जाना जाता है. इसकी शुरुआत बीसीसीआई ने ही 2008 से की थी.
भारत में हर साल BCCI द्वारा आईपीएल का आयोजन किया जाता है, जहां अलग-अलग क्रिकेट टीमें सेमीफाइनल के लिए ट्वेंटी 20 क्रिकेट मैच खेलती हैं और यह फाइनल मैच तथा विजेता टीम के साथ समाप्त होती है.
IPL न केवल भारतीय क्रिकेटरों द्वारा खेला जाता है, बल्कि यह विदेशी क्रिकेट खिलाड़ियों को भी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देता है. टीमें आईपीएल में भारत के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल होते हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन 18 अप्रैल 2008 को आयोजित किया गया था. जिसमे आईपीएल के पहले सीजन का किताब राजस्थान रॉयल्स ने जीत कर अपने नाम किया था.
आईपीएल से जुड़ी मुख्य बातें (Highlights related to IPL)
- फुल फॉर्म – इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)
- आईपीएल घोषणा – 13 सितंबर 2007
- IPL संचालन – बीसीसीआई (BCCI) द्वारा
- आईपीएल का पहला सीजन – 18 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ था.
- आईपीएल में हिस्सा लेने वाली कुल टीम – 08 टीम
- कुल खिलाड़ी – 11
- आईपीएल लीग किस महीने होता है – अप्रैल या मई महीने में
- अब तक कुल खेले गए सीजन – 12
- IPL इनामी राशि – 10 करोड़ रुपए, हालांकि पहले 20 करोड़ मिला करते थे, लेकिन अब 10 करोड़ रुपए कर दिया गया हैं.
- Official Website – iplt20.com
History of IPL
इंडियन क्रिकेट लीग की स्थापना 2007 में Zee Entertainment Enterprises द्वारा की गई थी. इसके बाद 2008 में ललित मोदी ने बीसीसीआई से टी20 की तरह लीग बनाने को कहा गया और देश भर में खेल की नई पीढ़ी तैयार हो गई.
बीसीसीआई ने 2007 में एक ट्वेंटी 20 आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट और प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की, जिसे उन्होंने 13 सितंबर 2007 को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का नाम दिया.
आईपीएल के पीछे का मास्टरमाइंड बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी को माना जाता है, जिन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट के विवरण के साथ-साथ प्रारूप और पुरस्कार राशि, टीम निर्माण नियम और फ्रेंचाइजी राजस्व प्रणाली आदि का विवरण तैयार किया, जिसमें गवर्निंग काउंसिल में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई अधिकारी शामिल है.
क्रिकेट कार्यकारी अधिकारी ललित मोदी को बीसीसीआई द्वारा एक नई ट्वेंटी 20 लीग शुरू करने का काम सौंपा गया था, जो इंडियन क्रिकेट लीग को टक्कर देगी. 2008 की शुरुआत में बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग, एक नई फ्रेंचाइजी-आधारित ट्वेंटी 20 लीग के शुभारंभ की घोषणा की. और लीग इंग्लैंड के प्रीमियर लीग और संयुक्त राज्य अमेरिका में एनबीए पर आधारित थी.
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जिसका संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करता है. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में फिलहाल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं.
इसमें बता दे की आईपीएल टीम के मालिक अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक पैसे देकर दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी को खरीदते हैं. क्योंकि इसमें आईपीएल में जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये मिलते हैं.
इतना ही नहीं इस लीग के मैच से लाइव टीवी प्रसारित कर हजारों करोड़ रुपये की कमाई की जाती है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से आईपीएल का भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम योगदान रहा है.
आज के समय में जिस तरह से क्रिकेट प्रेमी विश्व कप को महत्व देते हैं. इसी तरह हर साल आईपीएल को बराबर वैल्यू देते हैं. इसलिए दुनिया की अन्य लीगों की तरह इस लीग का नाम भी इंडियन प्रीमियर लीग रखा गया है.
आईपीएल का पहला सीजन 18 अप्रैल 2008 को आयोजित किया गया था. जिसमे आईपीएल के पहले सीजन की पहली जीत राजस्थान रॉयल्स ने हाशिल की थी.
आईपीएल में इनामी राशि (IPL Prize Money)
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने लागत में कटौती की है. इससे पहले आईपीएल चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई थी. लेकिन अब विजेता टीम को 10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
इसी तरह उपविजेता टीम को पहले 12 करोड़ 50 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाते थे, जबकि अब 6 करोड़ 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा आपको बता दें कि क्वालीफायर में हारने वाली दो टीमों को 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
इतना ही नहीं आईपीएल मैच की मेजबानी करने वाले राज्य को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जिसमें बीसीसीआई 50 लाख रुपये तथा फ्रेंचाइजी 50 लाख रुपये देगी.
IPL टीम के लिए Rules
- आईपीएल टीम में कम से कम 16 खिलाड़ी होने चाहिए.
- आईपीएल में कोई समय सीमा नहीं है जिसमें टीमों को अपनी पारी पूरी करनी होगी क्योंकि आईपीएल खेल टेलीविजन टाइमआउट का उपयोग करते हैं.
- प्रत्येक आईपीएल टीम के लिए प्लेइंग 11 टीम में चार विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए.
- क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने प्रथम श्रेणी या लिस्ट-ए क्रिकेट खेला हो और अंडर-19 खिलाड़ी भी आईपीएल में खेल सकते हैं.
- एक टीम में स्थानीय Indian players के लिए कोई स्थानीय कोटा नहीं है.
2008 से 2020 तक के विजेता टीम लिस्ट
वर्ष टीम
2008 राजस्थान रॉयल्स
2009 डेक्कन चार्जर्स
2010 चेन्नई सुपर किंग्स
2011 चेन्नई सुपर किंग्स
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स
2013 मुंबई इंडियंस
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स
2015 मुंबई इंडियंस
2016 सनराइजर्स हैदराबाद
2017 मुंबई इंडियंस
2018 चेन्नई सुपर किंग्स
2019 मुंबई इंडियंस
2020 मुंबई इंडियंस
आईपीएल में कितने मैच होते हैं?
आईपीएल के हर संस्करण में 55 से 74 मैच होते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आईपीएल कितने समय तक चलेगा, अगर हम आईपीएल 2008 की बात करें, तो उस आईपीएल में कुल 59 मैच हुए थे, जो 18 अप्रैल 2008 से लेकर 1 जून 2008 तक चला था. वहीं आईपीएल 2022 की बात करे तो, यह खेल कुल 65 दिनों का होगा जिसमे 74 मैच खेले जाएंगे. इसमें 10 टीमों को जगह मिली है.
Full Form List
- CPL फुल फॉर्म – Caribbean Premier League
- MPL फुल फॉर्म – Mobile Premier League
- ICC फुल फॉर्म – International Cricket Council हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद होता है.
- BCCI फुल फॉर्म – Board of Control for Cricket in India जिसे हिंदी में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड कहतें है.
- ODI फुल फॉर्म – One Day International हिंदी में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय होता है.
IPL से संबंधित FAQs
Question – आईपीएल 2019 का खिताब किस टीम ने जीता?
Answer – मुंबई इंडियंस टीम ने (Mumbai Indians)
Question – IPL history में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answer – विराट कोहली Virat Kohli आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी है.
Question – आईपीएल 2021 में कौन सा संस्करण आयोजित किया गया था?
Answer – 14वीं संस्करण आयोजित हुआ था.
Question – आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answer – लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)
Question – आईपीएल 2020 का खिताब किस टीम ने जीता है?
Answer – पांचवीं बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज कर 2020 का खिताब अपने नाम किया है.
Question – बीसीसीआई हर साल किस वर्ष से आईपीएल का आयोजन करता है?
Answer – वर्ष 2008 से प्रतिवर्ष BCCI आईपीएल का आयोजन करता है.
Question – आईपीएल 2022 में किस संस्करण का आयोजन किया जा रहा है?
Answer – 15वीं संस्करण का आयोजन किया जा रहा है.
Question – आईपीएल का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – हिंदी में इंडियन प्रीमियर लीग या “भारतीय प्रधान संघ” भी कह सकतें हैं. जिसे संक्षिप्त में IPL कहतें है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में IPL Full Form – IPL Ka Full Form in Hindi इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- IPL का फुल फॉर्म
- आईपीएल का फुल फॉर्म इन हिंदी
- आईपीएल का मतलब
- IPL से जुड़ी मुख्य बातें
- History of IPL
- आईपीएल में इनामी राशि
- IPL टीम के लिए Rules
- 2008 से 2020 तक के विजेता टीम लिस्ट
- आईपीएल में कितने मैच होते हैं?
- Full Form List
- IPL से संबंधित FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने IPL Full Form – IPL Ka Full Form in Hindi इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है? यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी IPL Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Indian Army से जुड़े प्रश्न उत्तर
- क्रिकेटर कैसे बने
- क्रिकेटर से जुड़े सवाल जवाब
Leave a Reply