IPL की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी कौन सी बनी है?
GK Quiz in Hindi : दोस्तों आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, IPL की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी कौन सी बनी है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
न्यू जीके प्रश्नोत्तरी
1. “पॉलिटेक्निक चलो अभियान” किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश द्वारा
2. किस देश ने अपना अलग Chat GPT गीगाचैट लॉन्च किया है?
उत्तर : रूस ने
3. क्रेडिट कार्ड आधारित UPI भुगतान की अनुमति देने वाला पहला PSB कौन सा बन गया है?
उत्तर : केनरा बैंक
4. द योग सूत्र फॉर चिल्ड्रेन पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : रूपा पाई
5. किस राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में सावरकर पर एक अध्याय शामिल किया जाएगा?
उत्तर : मध्यप्रदेश
6. आयरन मैन प्रीमियर हैंडबॉल लीग का चैंपियन कौन बना है?
उत्तर : महाराष्ट्र
7. आगामी फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी किस देश के पास है?
उत्तर : इंडोनेशिया
8. “विट्ठल रूक्मिणी” वारकरी योजना हाल ही में किस राज्य के द्वारा शुरू की गयी है?
उत्तर : महाराष्ट्र
9. किस राज्य में हाल ही में 1000 साल पुरानी मूर्तिकला की अनोखी पहचान की गई है?
उत्तर : तेलंगाना
10. IPL की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी कौन सी बनी है?
उत्तर : चैन्नई सुपर किंग्स
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर IPL की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी कौन सी बनी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किसने प्रो. केके अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा का विमोचन किया है?
- किन दो फिल्मों को हाल ही में ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है?
- किस देश ने 600 किमी की रेंज वाली एशिया की पहली सेमी-हाई स्पीड हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च की है?
Leave a Reply