IPL Kya Hai Aur Kaun Karwata Hai – IPL History – क्रिकेट का हर कोई दीवाना है. इसलिए क्रिकेट का खेल सबसे अधिक लोकप्रिय हो गया है. लेकिन अधिकतर देखा जाये तो लोग ज्यादातर आईपीएल देखना पसंद करते हैं. क्योंकि आईपीएल में कुल 20 ओवर होते हैं, जिसमें बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी नजर आती है.
आईपीएल क्रिकेट में भारत के अलावा कई अन्य दूसरे शहरों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं. साथ ही IPL का आयोजन भारत के अलावा कई अलग-अलग शहरों में किया जाता है. आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाता है.
अगर आप भी आईपीएल क्रिकेट के दीवाने हैं तो आप जानते होंगे कि आईपीएल क्या है? यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि IPL Kya Hai तथा इसका इतिहास से जुडी तमाम जानकारी से रूबरू कराएंगे, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें.
आईपीएल क्या है? और कौन करवाता है (What is IPL Information In Hindi)
आईपीएल एक रोमांचक खेल है, जिसे महाकुंभ के नाम से भी जाना जाता है. भारत के अलावा कई अलग-अलग देशों में IPL क्रिकेट का आयोजन किया जाता है. इसमें भारत के अलावा और भी कई शहरों और देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. आईपीएल क्रिकेट ज्यादातर हर साल अप्रैल और मई के महीने में देखा जाता है.
आईपीएल का मतलब इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) है, जिसमें 13 टीमें शामिल होती हैं. और एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं. आपको बता दें कि आईपीएल पूरी दुनिया में स्पोर्ट्स लीग में छठे नंबर पर है. IPL पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को बैंगलोर की मेजबानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. जिसे हम आईपीएल कहते हैं.
आईपीएल में बड़े-बड़े बल्लेबाजों और बोलेरो की एंट्री होती है, जिसमें बल्लेबाजों की धुवाधार पारी नजर आती है. IPL के दिनों में स्टेडियम दर्शकों के साथ उत्साह से भरा होता है. क्योंकि आईपीएल सिर्फ 20 ओवर का होता है. जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. इसलिए इस आईपीएल क्रिकेट को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है.
आईपीएल इतिहास जानकारी
- फुल फॉर्म – इंडियन प्रीमियर लीग
- आईपीएल घोषणा – 13 सितंबर 2007
- IPL संचालन – बीसीसीआई (BCCI) द्वारा
- आईपीएल का पहला सीजन – 18 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ था.
- आईपीएल में हिस्सा लेने वाली कुल टीम – 08 टीम
- कुल खिलाड़ी – 11
- आईपीएल लीग किस महीने होता है – अप्रैल या मई महीने में
- अब तक कुल खेले गए सीजन – 12
- IPL इनामी राशि – 10 करोड़ रुपए, हालांकि पहले 20 करोड़ मिला करते थे, लेकिन अब 10 करोड़ रुपए कर दिया गया हैं.
- Official Website – iplt20.com
IPL History
2007 में आईपीएल की घोषणा की गई थी. और 2008 में ललित मोदी ने बीसीसीआई को टी20 की तरह लीग बनाने के लिए कहा. उसके बाद ही बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने की घोषणा की.
क्रिकेट कार्यकारी अधिकारी ललित मोदी को BCCI द्वारा एक नई ट्वेंटी 20 लीग शुरू करने का काम सौंपा गया था जो इंडियन क्रिकेट लीग को टक्कर देगी.
2008 की शुरुआत में बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग, एक नई फ्रेंचाइजी-आधारित ट्वेंटी 20 लीग के शुभारंभ की घोषणा की. जिसमे लीग इंग्लैंड के प्रीमियर लीग और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में NBA पर आधारित होगी.
इसके अलावा, आपको बता दें कि 24 जनवरी 2008 को नई लीग के मालिकों को तय करने के लिए एक नीलामी आयोजित की गई थी, जिसमें फ्रेंचाइजी की कीमत लगभग $400 मिलियन थी. और नीलामी के अंत में, विजेता बोलीदाताओं की घोषणा के साथ यह भी कहां गया की शहरों के रूप में टीमे आधारित होगी. जिसमें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मोहाली और मुंबई की टीमें शामिल होंगी.
इस तरह ललित मोदी के कहने पर आईपीएल लीग की शुरुआत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2008 में की थी, जिसमे पहला IPL मैच 18 अप्रैल 2008 को बैंगलोर की टीम रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था.
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट (IPL Cricket Tournament)
T20 IPL की शुरुआत 18 अप्रैल 2008 को BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा की गई थी. जिसमें कुल 13 टीमें शामिल हैं. इन तेरा टीमों में, जो टीम फाइनल को पार करती है, उस टीम को विजेता घोषित किया जाता है. और उस विजेता टीम को इनाम के तौर पर 10 करोड़ की राशि दी जाती है. हालांकि पहले 20 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाते थे, लेकिन अब यह रकम घटाकर 10 करोड़ कर दी गई है.
अगर इस T20 IPL में जो टीम सेकंड नंबर पर आती है यानी उपविजेता टीम को 6 करोड़ 25 लाख रुपये दिए जाते हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि क्वालीफायर मैच में हारने वाली टीम को 37 लाख 50 हजार रुपये दिए जाते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को इनाम के तौर पर ऑरेंज कैप दी जाती है. साथ ही आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को इनाम के तौर पर पर्पल कैप दी जाती है.
आईपीएल टीम (IPL Team)
दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals Team)
- टीम का नाम – दिल्ली कैपिटल्स
- राज्य / शहर – दिल्ली
- मालिक – GMR एवं JSW Group
- कप्तान – ऋषभ पन्त
- डेब्यू – 2008
- घरेलू मैदान – अरुण जेटली स्टेडियम एवं शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
- विजेता – एक बार भी नहीं
- Official Website – delhicapitals.in/
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (Kolkata Knight Riders Team)
- टीम का नाम – कोलकाता नाइट राइडर्स
- राज्य / शहर – कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- कप्तान – एओइन मॉर्गन
- डेब्यू – 2008
- मालिक – अभिनेता शाहरुख खान, जूही चावला एवं उनके पति जय मेहता
- कंपनी – रेड चिल्ली’स एंटरटेनमेंट एवं मेहता ग्रुप
- घरेलू मैदान – ईडन गार्डन, कोलकाता
- विजेता – दो बार वर्ष 2012 में और 2014 में
- Official Website – kkr.in
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Super Kings Team)
- टीम का नाम – चेन्नई सुपर किंग्स
- राज्य / शहर – चेन्नई
- टीम का कप्तान – महेंद्र सिंह धोनी
- डेब्यू – 2008
- मालिक – भारतीय सीमेंट
- घरेलू मैदान – एम. ए चिदंबरम स्टेडियम / महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
- विजेता – तीन बार प्रथम 2010 और फिर 2011 में और फिर 2018 में
- Official Website – chennaisuperkings.com
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (Royal Challengers Bangalore Team)
- टीम का नाम – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- राज्य / शहर – बैंगलोर, कर्नाटक
- कप्तान – विराट कोहली
- डेब्यू – 2008
- मालिक – यूनाइटेड स्पिरिट्स
- घरेलू मैदान – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
- विजेता – एक बार भी नहीं
- Official Website – royalchallengers.com
मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians Team)
- टीम का नाम – मुंबई इंडियंस
- राज्य / शहर – मुंबई, महाराष्ट्र
- कप्तान – रोहित शर्मा
- डेब्यू – 2008
- मालिक – मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- विजेता – वर्ष 2013, 2015, 2017 और 2019
- घरेलू मैदान – वानखेड़े स्टेडियम
- Official Website – mumbaiindians.com
राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals Team)
- टीम का नाम – राजस्थान रॉयल्स
- राज्य / शहर – राजस्थान
- कप्तान – स्टीव स्मिथ
- मालिक – मनोज बदले, लच्लन मुर्दोच
- डेब्यू – 2008
- घरेलू मैदान – सवाई मानसिंह स्टेडियम
- विजेता – एक बार वर्ष 2008
- Official Website – rajasthanroyals.com
सनराइजर्स हैदराबाद टीम (Sunrisers Hyderabad Team)
- टीम का नाम – सनराइजर्स हैदराबाद
- राज्य / शहर – हैदराबाद, तेलंगाना
- कप्तान – डेविड वार्नर
- मालिक – कलानिथी मरण एवं सन टीवी नेटवर्क
- डेब्यू – 2013
- घरेलू मैदान – राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- विजेता – एक बार साल 2016 में
- Official Website – sunrisershyderabad.in
किंग्स इलेवन पंजाब टीम (Kings XI Punjab Team)
- टीम का नाम – किंग्स इलेवन पंजाब
- कप्तान – के एल राहुल
- मालिक – अभिनेत्री प्रिटी जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल, मोहित बर्मन
- डेब्यू – 2008
- घरेलू मैदान – पीसीए स्टेडियम / होलकर स्टेडियम
- विजेता – 0
- Official Website – www.kxip.in/
आईपीएल खेले गए कुल सीजन
अगर हम आईपीएल खेले गए कुल सीजन की बात करें तो आपको बता दें कि अब तक कुल खेले गए सीजन 13 पुरे हो चुके है. जबकि 14 वा सीजन 2021 में होने वाला था, परंतु कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 14वें सीजन को स्थगित किया गया है. IPL की शुरुआत BCCI ने 2008 में की थी, जिसमें अब तक खेले गए IPL के कुल 13 सीजन पूरे हो चुके हैं.
आईपीएल 2022 कब शुरू होगा
BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आईपीएल 2022 कब शुरू होगा, इस बारे में बात करते हुए अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आशंका जताई है कि आईपीएल 2022 अप्रैल महीने में 9 अप्रैल से शुरू होगा.
यदि कोरोना को ध्यान में रखा जाए तो कोरोना का असर पूरी तरह से कम हो जाता है, तो इस साल आईपीएल 2022 के अप्रैल महीने में 9 अप्रैल से शुरू होगा. ऐसा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा कहा गया है. उनके कहे मुताबिक लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
IPL 2022 में खेले जाने वाले स्टेडियम मैचेस
- मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम – 20 मैच
- मुंबई ब्रेबोर्न स्टेडियम – 15 मैच
- Mumbai DY पाटिल स्टेडियम – 20 मैच
- पुणे MCA इंटरनेशनल स्टेडियम – 15 मैच
आईपीएल विजेता टीम लिस्ट (IPL Winner Team List)
क्र. सीजन/वर्ष प्रथम विजेता टीम द्वितीय विजेता टीम
- 2008 राजस्थान रॉयल्स Chennai Super Kings
- 2009 डेक्कन चार्जर्स Royal Challengers Bangalore
- 2010 चेन्नई सुपर किंग्स Mumbai Indians
- 2011 चेन्नई सुपर किंग्स Royal Challengers Bangalore
- 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स Chennai Super Kings
- 2013 मुंबई इंडियंस Chennai Super Kings
- 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स Kings XI Punjab
- 2015 मुंबई इंडियंस Chennai Super Kings
- 2016 सनराइजर्स हैदराबाद Royal Challengers Bangalore
- 2017 मुंबई इंडियंस Rising Pune Supergiant
- 2018 चेन्नई सुपर किंग्स Sunrisers Hyderabad
- 2019 मुंबई इंडियंस Chennai Super Kings
- 2020 बई इंडियंस Delhi Capitals
आईपीएल से संबंधित FAQs
Question – आईपीएल का पूरा नाम क्या है? (IPL Full Form)
Answer – IPL BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसे हम भारतीय प्रधान संघ या फिर Indian Premier League भी आईपीएल को कहते है.
Question – 2008 आईपीएल विजेता कौन सी टीम थी?
Answer – राजस्थान रॉयल्स टीम थी जिसके कप्तान स्टीव स्मिथ थे.
Question – इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के पहले मैच का मेजबान कौन सा शहर था?
Answer – हैदराबाद
Question – आईपीएल कब शुरू हुआ था?
Answer – 18 अप्रैल 2008 को BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा शुरू हुआ था.
Question – आईपीएल में कुल कितनी टीमें हैं?
Answer – IPL में कुल 13 टीमें हैं, जिनमें अब तक 8 टीमें खेली जा चुकी हैं.
Question – मुंबई इंडियन टीम के मालिक कौन है?
Answer – Reliance Industries Limited के मालिक मुकेश अंबानी, नीता अंबानी मुंबई इंडियन टीम के मालिक है.
Question – कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक कौन है?
Answer – अभिनेता शाहरुख खान, जूही चावला एवं उनके पति जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक है.
Question – आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस ने कितने मैच जीते हैं?
Answer – मुंबई इंडियंस ने अब तक वर्ष 2013, 2015, 2017 और 2019 में यानी की कुल चार बार मैच जीत चुकी है.
Question – आईपीएल किस महीने 2022 में शुरू होने वाली है?
Answer – IPL BCCI के कहे अनुसार 9 April 2022 को शुरू होने वाली है.
Question – आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम कौन सी है?
Answer – मुंबई इंडियंस, जिसके कप्तान रोहित शर्मा है.
Question – IPL का संस्थापक कौन है?
Answer – Indian Premier League का संस्थापक ललित मोदी है. जीनके कहें अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आईपीएल शुरू करने की घोषणा की गई थी.
Question – आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे दी जाती है?
Answer – जो बल्लेबाज आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाता है, उसे ऑरेंज कैप दी जाती है.
Question – IPL में पर्पल कैप किसे दी जाती है?
Answer – सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को इनाम के तौर पर पर्पल कैप दी जाती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में IPL Kya Hai Aur Kaun Karwata Hai – IPL History से जुडी जानकारी पेश की है. जो इस प्रकार है –
- IPL Kya Hai?
- IPL इतिहास जानकारी
- आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट
- IPL टीम
- 1. दिल्ली कैपिटल्स टीम
- 2. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
- 3. चेन्नई सुपर किंग्स टीम
- 4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम
- 5. मुंबई इंडियंस टीम
- 6. राजस्थान रॉयल्स टीम
- 7. सनराइजर्स हैदराबाद टीम
- 8. किंग्स इलेवन पंजाब टीम
- आईपीएल खेले गए कुल सीजन
- आईपीएल 2022 कब शुरू होगा
- IPL 2022 में खेले जाने वाले स्टेडियम मैचेस
- आईपीएल विजेता टीम लिस्ट
- IPL से संबंधित FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने IPL Kya Hai Aur Kaun Karwata Hai – IPL History से संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको आईपीएल IPL Kya Hai से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको IPL से संबंधित ऊपर दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी आईपीएल के बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- क्रिकेटर कैसे बने
- क्रिकेटर से जुड़े सवाल जवाब
- भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है?
- दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
- विश्व का सबसे बड़ा देश
Leave a Reply