ISRO Me Job Kaise Paye – How to Join ISRO – इस लेख में, आप इसरो में नौकरी कैसे प्राप्त करें या इसरो में कैसे जाएं और इसके लिए क्या करना पड़ता है आदि के बारे में जानेंगे.
दोस्तों अधिकतर लोगों की इच्छा इसरो में नौकरी (ISRO Me Job) करने की होती है. लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी या उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उन्हें इसरो में नौकरी नहीं मिल पाती है.
अगर आप भी ISRO (Indian Space Research Organization) में जॉब पाना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी सर्च कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ISRO Me Job Kaise Paye – ISRO में जाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? ISRO Hindi Full Form तथा इसके लिए प्रक्रिया क्या है? और इनका वेतन कितना होता है? इससे जुड़ी तमाम जानकारी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आप चाहते है की ISRO Me Job पाना तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
ISRO Full Form
- ISRO Full Form in English – Indian Space Research Origination
- ISRO Full Form in Hindi – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
ISRO क्या है? (What is ISRO in Hindi)
इसरो की बात करें तो ISRO का फुल फॉर्म Indian Space Research Organisation है, जिसे हिंदी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहते हैं. और यह भारत का राष्ट्रीय अनुसंधान संगठन है.
जिसकी स्थापना 15 अगस्त 1969 मे किया था. यह भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है, इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है, आपको बता दें कि इसमें लगभग 17 हजार से अधिक कर्मचारी और वैज्ञानिक काम करते हैं. इनका मुख्य काम अंतरिक्ष में नई चीजों की खोज करना और भारत में अंतरिक्ष से जुड़ी तकनीक मुहैया कराना है.
इसकी स्थापना प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम अंबाला साराभाई ने की थी, इसलिए डॉ. विक्रम अंबाला साराभाई को भारत में अंतरिक्ष का जनक माना जाता है. लेकिन इसरो के वर्तमान अध्यक्ष का नाम Dr. S Somanath इसरो के वर्तमान में अध्यक्ष के रूप नया चेयरमैन नियुक्त किया है.
इसरो में नौकरी पाने के लिए योग्यता (Eligibility)
- अगर आप इसरो में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको पहले अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करनी होगी.
- इसरो में साइंटिस्ट के पद के लिए उम्मीदवार को सिविल, इलेक्ट्रिकल, आर्किटेक्चर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग जैसी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना होगा.
- इसरो में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी बीई/बी.टेक डिग्री होनी चाहिए.
- जिन उम्मीदवारों ने बीई/बीटेक (Lateral Entry) के बाद डिप्लोमा किया है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आपको इसरो केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा देनी होगी.
- परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार और लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जिसे पास करने के बाद ही आपको इसरो में नौकरी मिल सकती है.
- इसरो में नौकरी पाने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है यानी 35 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार इसरो में वैज्ञानिक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इसमें अधिकतम आयु सीमा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 38 वर्ष है.
इसरो में जॉब कैसे पाएं? (ISRO Me Job Kaise Paye)
यदि आप इसरो में नौकरी करना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं या इसरो में जॉब पाने के लिए आपको पहले ग्रेजुएशन करना होगा, ग्रेजुएशन में आप सिविल, इलेक्ट्रिकल, आर्किटेक्चर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर कर सकते हैं. साइंस और रेफ्रिजरेशन और एयर कंडिशनिंग जैसी स्ट्रीम से आपको नौकरी बहुत आसानी से मिल जाती है,
एजुकेशन के बाद आप इसरो में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के बाद आपको इसमें नौकरी के लिए परीक्षा देनी होती है, परीक्षा के बाद आपको इंटरव्यू देना होता है. जब आप इंटरव्यू क्लियर करते हैं, तो आपको इसमें ट्रेनिंग दी जाती है. जब आपका प्रशिक्षण पूरा हो जाता है, तो आपको इसमें काम पर रखा जाता है.
इसरो में नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया (Apply Process for ISRO Me Job)
अगर आप इसरो में नौकरी पाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ प्रक्रिया बता रहे हैं, जिसे फ़ॉलो करके आप इसरो में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- यदि आप इसरो की नौकरी पाना चाहते हैं, तो ISRO द्वारा जारी पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पहले राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल में पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद वे आवेदन कर सकते हैं.
- पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत करने के लिए इसरो की वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाना होगा.
- आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदन में निर्धारित फाइल साइज में उम्मीदवारों के नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करना जरूरी है.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, एक ऑनलाइन पंजीकरण संख्या दी जाएगी, जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए ध्यान से रखा जाना चाहिए.
- उसके बाद आपको इसरो के माध्यम से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मिलेगा, जिसे आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
ISRO का पेपर पैटर्न (ISRO Paper Pattern)
इसरो में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार से इसरो परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो सभी 3 अंकों के होते हैं, ये सभी प्रश्न आपसे वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाते हैं, जिसमें आपको एक सही उत्तर पर क्लिक करना होता है. जिसे हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है.
ISRO Selection Process
अगर आप ISRO की इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको इसमें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जिसमें आपको तकनीकी सवालों के जवाब देने के लिए कहा जाता है. यदि आप परीक्षा और इंटरव्यू दोनों को अच्छे अंकों से पास करते हैं, तो आपका चयन इसरो में जॉब के लिए किया जाता है.
12वीं पास के बाद ISRO में नौकरी कैसे पाएं?
ISRO में 12वीं पास के बाद नौकरी पाना चाहते है, तो आपको आसानी से छोटे स्तर पर जॉब मिल जाती है. लेकिन अगर आप इसमें साइंटिस्ट बनने की सोच रहे है, तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन पूरा करना जरूरी है.
वैसे तो आपको ISRO में जूनियर लेवल की जॉब मिल जाएगी लेकिन इसके लिए आपको इसरो की वेबसाइट पर जाकर 12वीं पास लोगों के लिए जितनी भी वैकेंसी है उन सभी के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद रिज्यूमे के अनुसार और आपकी स्क्रीनिंग के बाद ही आपको नौकरी दी जाएगी.
इसरो में वैज्ञानिक कैसे बने? (How to Become a Scientist in ISRO)
ISRO में साइंटिस्ट (Scientist) बनना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसरो में साइंटिस्ट बनने के लिए आपको 12वीं में पीसीएम सब्जेक्ट के साथ अच्छे मार्क्स से पास होना होगा. उसके बाद आपको इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा या आप आईआईएसटी में एडमिशन लेकर डायरेक्ट साइंटिस्ट बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) देनी पड़ सकती है.
अब आप सोच रहे होंगे की ISRO Me Kaise Jaye तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की ISRO में जाने के लिए IIST ,NIT आदि परीक्षा देनी होती है उसके बाद आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. अगर आप इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते है, तो आपको इसरो में जाने का मौका मिल जाता है और आप वहा से साइंटिस्ट की डिग्री प्राप्त कर सकते है. और आगे चल के साइंटिस्ट के रूप में काम कर सकते है.
Online Process For SRO Job
- सर्वप्रथम ISRO की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाए.
- इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, उस होम पेज पर अबाउट के विकल्प पर क्लिक करें.
- अबाउट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अबाउट पेज में आपको राइट साइड में करियर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. और क्लिक करने के बाद आप सीधे Job Update Pageपर आ जाएंगे.
- जॉब अपडेट पेज पर जाने के बाद आप अपनी योग्यता के अनुसार सभी विवरण भरें और अंत में submit पर click करें.
- सभी विवरणों को सही-सही भरकर आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार को आपके द्वारा भेजे गए विवरण के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाता है.
- उसके बाद आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को Interview को उत्तीर्ण करना होता है.
- लिखित परीक्षा और Interview को qualify करने वाले उम्मीदवार को ISRO Me Job के लिए नियुक्त किया जाता है.
ISRO में सैलरी क्या होती है? (What is the Salary in ISRO)
इसरो में सैलरी की बात करें तो ISRO में सैलरी अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग होती है. लेकिन इसरो में कर्मचारियों को अच्छा वेतन दिया जाता है, अगर बात करें इसरो के कर्मचारियों के मूल वेतन की तो इसरो में काम करने वाले कर्मचारियों को 40 हजार से ऊपर वेतन दिया जाता है. जैसे-जैसे आप इसमें काम करते जाएंगे, आपकी तरक्की होती जाएगी और उसके बाद आपको लाखों तक सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा इसरो में कार्यरत कर्मचारियों को आवास, परिवहन, चिकित्सा जैसी कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
ISRO FAQs
Question – ISRO में जॉब पाने के लिए क्या करे?
Answer – अगर आप ISRO Me Job पाना चाहते हैं तो आपको 12वीं अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी. उसके बाद, आपको सिविल, इलेक्ट्रिकल, आर्किटेक्चर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग जैसी धाराओं में स्नातक करना होगा. और उसके बाद न्यूनतम 65% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी BE/B.Tech डिग्री पूरी की हो, इसके बाद आप इसरो में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आपको इसरो की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन करना होगा.
Question – ISRO का मुख्यालय कहाँ है? (Where is the headquarters of ISRO)
Answer – इसरो का headquarters भारत में बैंगलोर, कर्नाटक में है.
Question – इसरो की स्थापना कब हुई थी?
Answer – ISRO की स्थापना 15 अगस्त 1969 को हुई थी.
Question – ISRO का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – इसरो का फुल फॉर्म “Indian Space Research Origination” होता है, जिसका हिंदी मतलब “भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन” होता है.
Question – भारत में अंतरिक्ष का जनक किसे माना जाता है?
Answer – डॉ. विक्रम अंबाला साराभाई को भारत में अंतरिक्ष का जनक माना जाता है.
Question – इसरो की स्थापना किसने की?
Answer – एक भारतीय विक्रम साराभाई ने ISRO की स्थापना की थी.
Question – इसरो के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है?
Answer – Dr. S Somanath इसरो के वर्तमान में अध्यक्ष के रूप नया चेयरमैन नियुक्त किया है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में ISRO Me Job Kaise Paye – How to Join ISRO इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- ISRO Full Form
- ISRO क्या है?
- इसरो में नौकरी पाने के लिए योग्यता (Eligibility)
- इसरो में जॉब कैसे पाएं
- Apply Process for ISRO Me Job
- ISRO का पेपर पैटर्न
- ISRO Selection Process
- 12वीं पास के बाद ISRO में नौकरी कैसे पाएं?
- इसरो में वैज्ञानिक कैसे बने?
- Online Process For SRO Job
- ISRO में सैलरी क्या होती है
- ISRO FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए ISRO Me Job Kaise Paye – How to Join ISRO इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी ISRO Me Job पाने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कृषि वैज्ञानिक कैसे बने
- साइंटिस्ट कैसे बने
- Veterinary Doctor कैसे बने
- कस्टम ऑफिसर कैसे बने
- प्राइमरी टीचर कैसे बने
- सिंगर कैसे बने
- जूनियर इंजीनियर कैसे बने
- आटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने
- BLO क्या है? कैसे बने
- सरकारी टीचर कैसे बने
Leave a Reply