JBT Full Form in Hindi & English – JBT Course Kya Hai Details in Hindi – जेबीटी कोर्स पूरी जानकारी – इस लेख में आप जेबीटी फुल फॉर्म क्या है? डिटेल्स में जानेंगे.
दोस्तों जेबीटी फुल फॉर्म के बारे में सुनकर उम्मीदवार के मन में यह सवाल आता है कि आखिर जेबीटी है क्या? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जेबीटी एक डिप्लोमा कोर्स है, जो उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं वे अक्सर जेबीटी कोर्स करते हैं.
अगर आप भी जेबीटी फुल फॉर्म और जेबीटी कोर्स क्या है? (What is JBT Course) इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि JBT Full Form in Hindi & English – JBT Course Kya Hai Details in Hindi इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही फीस, सिलेबस जॉब, सैलरी से जुड़ी जानकारी देने जा रहा हूं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
जेबीटी फुल फॉर्म (JBT Full Form in Hindi & English)
JBT का Full Form “Junior Basic Training” होता है, जिसे हिंदी में “जूनियर बुनियादी प्रशिक्षण” कहते है. यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 2 वर्ष की अवधि का होता है. जिसमे उम्मीदवारों को टीचर बनने या टीचिंग लाइन में जाने के लिए पूरी जानकारी के साथ जूनियर बेसिक ट्रेनिंग प्रदान की जाती है.
JBT Full Form in English – Junior Basic Training होता है.
- J – Junior
- B – Basic
- T – Training
हिंदी में जेबीटी फुल फॉर्म – जूनियर बुनियादी प्रशिक्षण होता है.
- जे – जूनियर
- बी – बेसिक
- टी – प्रशिक्षण
JBT Course Kya Hai Details in Hindi
जेबीटी का मतलब Junior Basic Training है, जिसका हिंदी अर्थ जूनियर बुनियादी प्रशिक्षण होता है. जो की 2 वर्ष की अवधि का एक डिप्लोमा कोर्स है. इस कोर्स को चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है. जो उम्मीदवार शिक्षक बनने या टीचिंग लाइन में जाना चाहते है, उन उम्मीदवारों के लिए यह कोर्स जूनियर बेसिक ट्रेनिंग प्रदान करता है.
क्योंकि उम्मीदवारों के लिए जेबीटी कोर्स सबसे अच्छा स्कोप माना जाता है. लेकिन जेबीटी कोर्स ज्यादातर महिलाओं के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आप इस कोर्स को रेगुलर या डिस्टेंस मोड से भी कर सकते हैं.
इस कोर्स को आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं. अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप किसी भी निजी या किसी सरकारी संस्थान में शिक्षक पद हेतु आवेदन कर सकते हैं.
क्योंकि JBT Course पूरा करने के बाद आप प्राइमरी क्लास के बच्चों से लेकर सीनियर क्लास के बच्चों तक को पढ़ा सकते हैं, यानी JBT Course करने के बाद आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
जेबीटी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for JBT Course)
अगर आप शिक्षक या टीचिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आपके लिए जेबीटी कोर्स एक अच्छा विकल्प है, जिसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- जेबीटी कोर्स के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 55% से 60% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. क्योंकि आज के दौर में कॉम्पिटिशन काफी हद तक बढ़ चुका है. इसलिए आपको अच्छे अंकों से पास होना चाहिए.
- अगर आप जेबीटी कोर्स ग्रेजुएशन बेसिस पर करना चाहते हैं तो आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए.
- इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल से 26 साल होनी चाहिए.
Entrance Exam for JBT Course
इच्छुक छात्र जो जेबीटी कोर्स करना चाहते हैं वह अपने राज्य के किसी भी प्राइवेट कॉलेज, सरकारी कॉलेज या फिर किसी संस्थान से भी यह कोर्स कर सकते हैं. हालांकि जेबीटी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए अलग से कोई विशेष परीक्षा नहीं होती है, लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे हैं जो इसके लिए अपने कॉलेज मुताबिक Entrance Exam आयोजित करते हैं.
लेकिन देखा जाए तो ज्यादातर सरकारी कॉलेज एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करते हैं, जिसमें आपको JBT or D.El.Ed कोर्स के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होती है. लेकिन उससे पहले आपको जिस भी कॉलेज या संस्थान में एडमिशन लेना है उसका एडमिशन JBT Form भरना होगा, जिसे आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं या सीधे कॉलेज जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं. जिसमें आपको आपके अंकों और योग्यता के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
जेबीटी कोर्स की फीस (JBT Course Fees)
JBT Course फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस हर सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है. सरकारी कॉलेज की तुलना में निजी कॉलेज में इस कोर्स की फीस अधिक है, जो 20 हजार से 30 हजार प्रति वर्ष होती है. और कोर्स 2 साल का है तो आप फीस का अंदाजा लगा सकते हैं.
अगर सरकारी कॉलेज की फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेज की फीस बहुत कम होती है, जो आपको एक साल में 5 हजार से 10 हजार तक लग सकती है. लेकिन आपके लिए यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से ही करना बेहतर होगा.
जेबीटी कोर्स सिलेबस (JBT Course Syllabus & JBT Subject List)
जो छात्र जेबीटी कोर्स करते हैं उन उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सिलेबस या विषयों की विशेष जानकारी दी जाती है.
- Teacher identity and School Culture
- Childhood and Child Development
- Leadership and Change
- School Health and Education
- Fine Arts and Education
- Work and Education
- English Language Pedagogy
- Math Education for Primary
- Proficiency in English
- Diversity and Education
- Contemporary Society
- Education Society
- Understanding Self
- Cognition Sociological Context
- Teaching of Environmental Studies
College for JBT Course
- स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय, यमुना नगर (हरियाणा)
- महात्मा गांधी शिक्षा महाविद्यालय (एमजीसीई), फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)
- के.वी.एम. शिक्षा कालेज
- शिक्षा के वैध शंकर लाल मेमोरियल कॉलेज
- सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान)
- अकादमी ऑफ फ्यूचर टीचर एंड एजुकेशन, न्यू दिल्ली
जेबीटी कोर्स कैसे करे?
जेबीटी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं अच्छे अंकों से पास होना जरूरी है. अगर आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन में 50% से 55% अंक लेने होंगे.
आप चाहें तो इस कोर्स को रेगुलर या डिस्टेंस मोड से भी कर सकते हैं. यदि आप नियमित करना चाहते हैं, तो आपको सभी कक्षाओं में भाग लेना होगा. क्योंकि इस कोर्स को रेगुलर मोड में करने के बाद आपको रोजाना कॉलेज जाना होता है.
वहीं अगर आप डिस्टेंसिंग मोड से यह कोर्स करते हैं तो आपको रोजाना कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है. इस कोर्स को डिस्टेंसिंग मोड से करने के बाद आपको डायरेक्ट इसका एग्जाम देने के लिए ही कॉलेज जाना होगा.
JBT Admission Process
आप इस कोर्स में दो तरह से प्रवेश ले सकते हैं, पहला आप मेरिट के आधार पर ले सकते हैं और दूसरा आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं. अगर आप मैट्रिमोनियल बेस्ड एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने होंगे. क्योंकि कई कॉलेज उच्चतम अंकों के आधार पर सीधे प्रवेश देते हैं.
वहीं अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो कई ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जहां से आपको इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और उस एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक हासिल करने होते हैं. उसके बाद ही आपके एंट्रेंस एग्जाम के अंको के आधार पर एडमिशन देते है.
जेबीटी करने के लाभ (Benefits of doing JBT)
- जेबीटी कोर्स करने के बाद आप टीचिंग लाइन में अपना करियर बना सकते हैं.
- आप अपना कोचिंग क्लास भी खोल सकते हैं.
- जेबीटी कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो स्कूल खोलना चाहते हैं. क्योंकि इसमें बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है, जो स्कूल खोलने में काफी फायदेमंद साबित होती है.
- इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
- JBT कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी क्लास से लेकर जूनियर क्लास तक के बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं.
जेबीटी कोर्स करने के बाद जॉब (Jobs after doing JBT Course)
जेबीटी कोर्स के बाद नौकरी के कई बेहतरीन विकल्प खुल जाते हैं, जहां आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है. हमने नीचे कुछ पद दिए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और अपनी इच्छानुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Teaching Assistant
- Child Care
- Teacher
- Trainer
- Librarian
- Social Worker
- Consultant
- Education Administrator
- Public Relations Specialist
जेबीटी कोर्स के बाद रोजगार क्षेत्र (Employment Sector after JBT Course)
- सरकारी कार्यालय
- प्राइवेट कार्यालय
- Government कॉलेज
- Private कॉलेज
- कोचिंग सेंटर
- चाइल्ड केयर सेंटर
- खेल केंद्र
- लाइब्रेरी तथा होम ट्यूटरिंग आदि.
जेबीटी कोर्स के बाद सैलरी (Salary after JBT Course)
जेबीटी कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो सैलरी आपकी जॉब और पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करती है क्योंकि इस फील्ड में अलग-अलग पोजीशन होने के कारण सैलरी भी अलग-अलग होती है. फिर भी जेबीटी कोर्स के बाद मिलने वाली औसत सैलरी 20 हजार से 30 हजार के आसपास है. जैसे-जैसे आप इसमें समय के साथ अनुभव प्राप्त करते हैं, आपका वेतन भी बढ़ता जाता है.
JBT कोर्स से जुड़े FAQs
Question – JBT फुल Form क्या है? (What is JBT Full Form)
Answer – जेबीटी फुल फॉर्म Junior Basic Training होता है.
Question – जेबीटी कोर्स की अवधि कितनी है?
Answer – JBT कोर्स की अवधि 2 वर्ष की है.
Question – जेबीटी कोर्स फीस इन govt कॉलेज कितनी है?
Answer – JBT कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में एक साल की करीब 5 हजार से 10 हजार तक होती है.
Question – जेबीटी कोर्स फीस प्राइवेट कॉलेज की कितनी है?
Answer – JBT कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज में 20 हजार से 30 हजार प्रति वर्ष की होती है.
Question – जेबीटी कोर्स में कितने सेमेस्टर होते है?
Answer – JBT कोर्स में कुल 4 सेमेस्टर होते है.
Question – जेबीटी कोर्स की एडमिशन प्रोसेस क्या है?
Answer – जो छात्र JBT कोर्स करना चाहते है, वे मेरिट के आधार पर या फिर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश कर सकते है. अगर मेरिट के आधार पर करना हो, तो 12वीं में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने होंगे. वही अगर आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से करना चाहते है, तो एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक हासिल करने होंगे.
Question – हिंदी में जेबीटी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – जेबीटी फुल फॉर्म हिंदी में “जूनियर बुनियादी प्रशिक्षण” होता है.
Question – क्या जेबीटी कोर्स रेगुलर या डिस्टेंस मोड से किया जा सकता है?
Answer – जी हाँ, बिल्कुल किया जा सकता है.
Question – जेबीटी कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – जेबीटी कोर्स करने वाले छात्र को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 55% से 60% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. अगर छात्र ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करना चाहता है, तो ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए। और उम्मीदवार की आयु 18 साल से 26 साल होनी चाहिए.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में JBT Full Form – JBT Course Kya Hai Details in Hindi इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- जेबीटी फुल फॉर्म
- JBT Full Form in Hindi & English
- जेबीटी कोर्स क्या है?
- जेबीटी कोर्स के लिए योग्यता
- Entrance Exam for JBT Course
- जेबीटी कोर्स की फीस
- जेबीटी कोर्स सिलेबस
- College for JBT Course
- जेबीटी कोर्स कैसे करे?
- JBT Admission Process
- जेबीटी करने के लाभ
- जेबीटी कोर्स करने के बाद जॉब
- JBT कोर्स के बाद रोजगार क्षेत्र
- जेबीटी कोर्स के बाद सैलरी
- JBT कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने JBT Full Form – JBT Course Kya Hai Details in Hindi इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी JBT Full Form तथा JBT Course की पूरी जानकारी जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
Leave a Reply