• Job & Career
  • Education
  • Tech
  • Documents

GK Hindi Gyan

GK Information in Hindi

Journalist कैसे बने | पत्रकार बनने के लिए क्या करें? जानें यहां पूरी प्रोसेस

November 21, 2023 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

नमस्कार दोस्तों, ‘जीके हिंदी ज्ञान डॉट इन‘ में आपका स्वागत है. इस लेख में हम पत्रकार कैसे बने से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.

जैसे- पत्रकार (Journalist) कैसे बने? इसके लिए क्या आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. साथ ही इसके कोर्स क्या है? साथ ही पत्रकारिता में करियर विकल्प और उनका वेतन कितना होता है. इससे संबंधित जानकारी अवगत कराने जा रहे है.

अगर आप भी पत्रकार बनना चाहते है, या पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते है, तो इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Journalist Kya Hai | Journalist Kaise Bane तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े –

पत्रकार (Journalist) कैसे बने?
Journalist Kya Hai | Journalist Kaise Bane

दोस्तों, अगर आप भी पत्रकार बनने की सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि पत्रकार का जीवन में कितना महत्वपूर्ण स्थान होता है. पत्रकार पुरे विश्व में विभिन्न माध्यमों से जुड़ा हुवा होता है. इसलिए वे इंटरनेट, सोशल मीडिया, टेलीविज़न, अखबार, रेडियो, समूह के साथ पूरी दुनिया में एक सूत्र में बंधा होता है.

अगर आप भी एक अच्छे पत्रकार बनना चाहते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. और इसके अलावा आपके पास एक पत्रकार में पाए जाने वाले सभी गुण भी होने चाहिए.

यदि आपके पास साहस, निडरता, प्रतिभा, कौशल और सकारात्मक सोच और अच्छी तरह से लिखने की क्षमता है, और भाषा की अच्छी समझ है, तो आप पत्रकार बन सकते हैं.

तो आइए आगे जानते हैं, पत्रकार क्या है? Journalist Kaise Bane इसके लिए करियर की गुंजाइश क्या है? आदि के बारे में विस्तार से जानते है.

 

पत्रकार क्या है? (What is a Journalist in Hindi)

अगर हम पत्रकार की बात करें, तो जर्नलिस्ट को ही हिंदी में पत्रकार कहा जाता है. पत्रकार वह होता है जो समाज में होने वाली अच्छी और बुरी घटनाओं से अवगत कराता है.

इसके अलावा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कार्य भी करता है. साथ ही पत्रकार को सरकार से सवाल जवाब करने का पूरा अधिकार होता है. तो चलिए आगे हम आपको पत्रकार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों से परिचित कराते हैं-

* पत्रकार किसी भी समाज के लिए एक दर्पण के रूप में कार्य करते हैं.

* लोगों को सरकार की नीतियों से अवगत कराता है.

* हम सभी को दुनिया से जोड़े रखता है. साथ ही पूरी दुनिया की खबरें देता है और पूरी दुनिया में होने वाली घटनाओं से अवगत कराता है.

* विश्व में हो रहे आतंकवादी हमलों, बढ़ और तूफानों आदि की न्यूज़ रिपोर्टिंग करके खबरों को सभी लोगों तक पहुंचाना एक पत्रकार का काम है.

 

Pressman Kaise Bane | Pressman Banne Ke Liye Kya Kare

यदि आप ‘पत्रकार (Journalist) कैसे बने’ के बारे में जानना चाहते है, तो आपको बता दूँ कि सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से बारवी कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. क्योंकि एक सफल पत्रकार बनने के लिए, आपको एक व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, कड़ी मेहनत करने वाले, स्वाभिमानी, आदि बनना होगा.

अगर आप में पत्रकार बनने की क्षमता और काबिलियत है. तो आपको किसी भी घटना की पूरी जानकारी एकत्र करनी होगी और मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचानी होगी. इसके अलावा मैं आपको बता दूँ कि इस क्षेत्र में पत्रकार के कई अंग होते हैं, जिसमे कैमरा मैन, फोटोग्राफर, न्यूज़ रिपोर्टर आदि का योगदान होता है.

इसलिए, वर्तमान समय में पत्रकार बनने के लिए, कई डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और मास्टर कोर्स उपलब्ध हैं, यदि आप भी इनमें से कोई एक कोर्स करते हैं, तो आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं. तो चलिए आगे हम आपको पत्रकार के लिए योग्यता और कोर्स  कि जानकारी से परिचित कराते हैं.

 

1. पत्रकारिता डिप्लोमा कोर्स

पत्रकार के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10+2 कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. साथ ही आपको 12 वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. तभी आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते है. तो चलिए जानते हैं, 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स की निम्नलिखित सूची के बारे में जानते है. जो इस प्रकार है –

डिप्लोमा कोर्स

* पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा (Diploma in journalism and Mass Communication)

* डिप्लोमा में पत्रकारिता (Diploma in Journalism)

* वेब मीडिया या ऑनलाइन मीडिया में डिप्लोमा (Diploma in web media or online media)

* प्रसारण पत्रकारिता में डिप्लोमा (Diploma in broadcast journalism)

* इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डिप्लोमा (Diploma in Electronic Media)

* प्रिंट मीडिया में डिप्लोमा (Diploma in print media)

 

2. पत्रकारिता का बैचलर कोर्स

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स करने के लिए आपको अंडरग्रेजुएट कोर्स पूरा करना होता है. जिसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. और 12 वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होते है.

बैचलर कोर्स

* मास कम्युनिकेशन में बी.ए (BA in Mass Communication)

* मास कम्युनिकेशन में बी.एस.सी (BSc in Mass Communication)

* पत्रकारिता में बी.ए (BA in Journalism)

* विज्ञापन में बीएससी और पत्रकारिता और जनसंचार में पत्रकारिता स्नातक (BSc in Advertising and Bachelor of Journalism in Journalism and Mass Communication)

* प्रसारण पत्रकारिता में स्नातक (Bachelor in Broadcast Journalism)

* प्रिंट मीडिया में स्नातक (Bachelor in Print Media)

 

3. पत्रकारिता में PG डिप्लोमा कोर्स

यदि आप डिप्लोमा में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी. और स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा. तभी आप डिप्लोमा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं.

PG डिप्लोमा कोर्स

* पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन (PG Diploma in Mass Communication)

* पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Journalism)

* पत्रकारिता और विज्ञापन में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Journalism and Advertising)

* पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Journalism and Mass Communication)

* प्रसारण पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Broadcast Journalism)

* प्रिंट मीडिया में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Print Media)

 

4. पत्रकारिता में मास्टर कोर्स

यदि आप पत्रकारिता में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होंगी. और इस कोर्स में दाखला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी. तभी आप मास्टर कोर्स में प्रवेश ले पाएंगे.

मास्टर कोर्स

* मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स (Masters in Mass Communication)

* पत्रकारिता में परास्नातक (Masters in Journalism)

* विज्ञापन और पत्रकारिता में परास्नातक (Masters in Advertising and Journalism)

* पत्रकारिता और जनसंचार में परास्नातक (Masters in Journalism and Mass Communication)

* प्रिंट मीडिया में परास्नातक (Masters in Print Media)

* ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में मास्टर्स (Masters in Broadcast Journalism)

 

पत्रकार के लिए कोर्स फीस (Course fee for Journalist)

1. बैचलर ऑफ़ आर्ट पत्रकारिता स्नातक

बैचलर ऑफ आर्ट्स यह कोर्स बारहवीं के बाद किया जाता है. और यह कोर्स बहुत कम लागत में किया जा सकता है. इस कोर्स में पत्रकारिता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताई जाती है. ताकि आप पत्रकारिता में अपना करियर आसानी से बना सकें.

शैक्षणिक योग्यता – बारहवीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ

अवधि – 3 वर्ष

अनुमानित फीस – 25,000 से 1 लाख रुपये (वार्षिक)

 

2. बैचलर ऑफ साइंस

बैचलर ऑफ़ साइंस (एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया) टेक्निकल डिग्री कोर्स है. जो 12th के बाद किया जाता है. यदि आप इस कोर्स को कर लेते है. तो आप न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया, इन बढ़े कंपनियों में न्यूज रिपोर्टर की जॉब्स पा सकते है.

शैक्षणिक योग्यता – बारहवीं (साइंस) न्यूनतम 50% अंकों के साथ

अवधि – 3 वर्ष

अनुमानित फीस – 50,000 से 1,50,000 (वार्षिक)

 

3. पत्रकारिता जनसंचार में स्नातक

पत्रकारिता जनसंचार में स्नातक यह कोर्स विशेष रूप से पत्रकारिता और अन्य विषयों से संबंधित है. इस कोर्स में आपको बुनियादी से लेकर उन्नत पत्रकारिता की जानकारी दी जाती है. जिसके बाद आप इन पोस्ट पर जैसे न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर में काम कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता – बारहवीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ

अवधि – 3 वर्ष

अनुमानित फीस – 50,000 से 2, 50,000 (वार्षिक)

 

पत्रकारिता में करियर (Career in Journalism)

यदि आप पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए निम्नलिखित चार विकल्प हैं. जो इस प्रकार है-

  1. प्रिंट पत्रकारिता
  2. इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता
  3. वेब पत्रकारिता
  4. जनसंपर्क

प्रिंट पत्रकारिता

यदि हम प्रिंट पत्रकारिता के बारे में बात करे, तो यह भारत का सबसे पुराना क्षेत्र है, जिसमें प्रिंटटेट समाचार पत्र, पत्रिकाएँ आदि से संबंधित कार्य किये जाते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता

इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता यह ऑडियो, वीडियो, टीवी, रेडियो के माध्यम से विकसित है. इसलिए टीवी उपग्रह, केबल सेवा और नई तकनीकों के माध्यम से पत्रकारिता का सबसे बड़ा मंच बन गया है.

वेब पत्रकारिता

पत्रकारिता के इस मंच ने पाठकों को प्रतिक्रिया प्रदान की है. अर्थात आप समाचार निर्माता से सीधे सवाल पूछ सकते हैं.

जनसंपर्क (Public Relation)

यह क्षेत्र पत्रकारिता का थोड़ा अलग है, इसमें अध्ययन के दौरान भी पत्रकारिता को सिखाया जाता है. और सार्वजनिक संबंध किसी व्यक्ति या संगठन की छवि को लोगों की नज़र में सकारात्मक रूप से पेश करना होता है.

इसे करने के बाद पब्लिक रिलेशन, बिजनेस हाउस, पॉलिटिकल पर्सनैलिटी, सेलिब्रिटीज और कई अन्य संस्थानों के लिए काम कर सकते है.

 

बेस्ट जर्नलिज्म कॉलेज (Best Journalism College)

* भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली इंडियन विद्या भवन (दिल्ली)

* सिम्बोस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (पुणे)

* आईएसओएमईएस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (दिल्ली)

* जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (दिल्ली)

* चेतना स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन (केरल)

* एनआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (दिल्ली)

* माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय (भोपाल)

* व्हिसलिंग वुड्स इंटर्न (मुंबई)

* एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (बरेली)

* छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (कानपुर)

इन कॉलेजों के अलावा, कई अन्य सरकारी और प्राइवेट कॉलेज या विश्वविद्यालय हैं. जहां से आप पत्रकारिता का कोर्स कर सकते हैं.

 

पत्रकार के लिए स्किल्स (Skills for a Journalist)

  • सभी भाषाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए
  • लेखन क्षमता अच्छी होनी चाहिए
  • न्यूज की अच्छी जानकरी होनी चाहिए
  • न्यूज़ रिपोर्टिंग के बारे में पता होना चाहिए
  • न्यूज़ राइटिंग के बारे में पता होना चाहिए
  • न्यूज़ एडिटिंग करना आना चाहिए
  • कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए
  • विश्लेषण करने की क्षमता होनी चाहिए
  • साहसी और ईमानदार होना चाहिए
  • बुरे हालात में काम करने की क्षमता होनी चाहिए

 

पत्रकार का वेतन (Journalist Salary)

यदि हम पत्रकार के मासिक वेतन के बारे में बात करे, तो उसका वेतन विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न कार्यों के अनुसार अलग -अलग होता है. यदि हम अनुमान के तौर पर पत्रकार के वेतन की बात करे, तो उनका वेतन 20,000 हजार रुपये तक होता है. इसके अलावा अगर आप AAJ तक, Zee News जैसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं, तो आप इससे अधिक सैलरी भी पा सकते है.

 

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में Journalist Kya Hai | Journalist Kaise Bane  इससे जुड़ी जरुरी जानकरी बताई है. जो इस प्रकार है –

* पत्रकार क्या है?

* पत्रकार कैसे बने?

* Journalist बनने के लिए कोर्स की फीस

* पत्रकारिता में करियर

* बेस्ट जर्नलिज्म कॉलेज

* Journalist के लिए स्कील

* पत्रकार का वेतन

दोस्तों, इस लेख में मैंने Journalist Kya Hai | Journalist Kaise Bane | Journalist Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी बताई है. अगर आप भी पत्रकार बनना चाहते हैं, तो इस लेख में बताई गई जानकारियों का अनुसरण करें.

मुझे उम्मीद है इस लेख में बताई गई पत्रकार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ साझा करना न भूले. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े

  • RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
  • IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
  • पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
  • मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
  • सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
  • रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
  • बैंक मैनेजर कैसे बने 
  • CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
  • स्टेनोग्राफर कैसे बने
  • आईएएस अधिकारी कैसे बने
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने

Filed Under: Job & Career Tagged With: Journalism Course Fees, Journalist career, Journalist course, Journalist job, Journalist salary, Qualification for journalist, पत्रकार कैसे बनें ?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Trending Quiz: कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है? जीनियस है तो 2 सेंकड में दें जवाब
  • Trending Quiz: किस विटामिन की कमी से त्‍वचा पर दाद होने लगता है?
  • Today Quiz: राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ों तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या जल्दी सुलझाए यह पहेलि…?
  • IAS Full Form- आईएएस क्या होता है? जानिए इसका फुल फॉर्म Details in Hindi
  • Today Quiz: किस नगरी को ‘कोयला नगरी’ कहा जाता हैं?
  • Interesting GK Quiz: किस मंदिर में मुसलमान हनुमान जी की पूजा करते हैं?
  • IAS Interview Question: दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
  • GK Quiz: किस जानवर के शरीर में इंसान के बराबर हड्डियां होती हैं?
  • Scorpio Girls Names in Hindi: वृश्चिक राशि के यूनिक भाग्यशाली लड़कियों के नाम
  • Trending Quiz: किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
  • General Knowledge से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में सफल बन देंगे
  • Trending Quiz: सफ़ेद कौवा कहां पाया जाता है? दम है तो 2 सेंकंड में जवाब दो!
  • Hindi Grammar Questions & Answers – GK हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Today Quiz: कौन-सी मछली हवा में उड़ती है? दम है तो 2 सेकंड जवाब दो!
  • List of Defense Ministers of India in Hindi – भारत के सभी रक्षा मंत्रियों की लिस्ट
  • Quiz General Knowledge: बताओ वो कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?
  • Aaj Ki Tithi 2024 – आज की तिथि क्या है? आज 26 जनवरी 2024 है
  • एक अँधेरी रात थी वो मेरे साथ थी मैं उसके ऊपर था और वो मेरे निचे थी? बताओं क्या
  • Bank Job Kaise Paye – सरकारी बैंक & प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए? जाने प्रोसेस
  • Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | कैसे पता करें अपनी राशि? जन्म तिथि से जाने

Categories

  • Bank Quiz
  • Biography
  • Documents
  • Education
  • Educational Full Form
  • Festival
  • Festival List
  • General Knowledge
  • General Knowledge MP
  • GK Questions & Answers
  • Health Tips
  • Independence Day
  • Interesting Facts
  • Internet
  • Jayanti
  • Job & Career
  • Loan
  • Lyrics
  • Post Office
  • Pradhan Mantri Yojana
  • Rashi
  • Recipe
  • Republic Day
  • Tech
  • Uncategorized
  • Yojana
  • बिजली विभाग

DMCA PROTECTED


Copyright © 2023 GK Hindi Gyan - All Rights Reserved 丨 About us 丨 Contact us 丨 Privacy policy