JPSC Kya Hai Details in Hindi – How to Prepare for JPSC – इस लेख में आप जेपीएससी क्या है? जेपीएससी की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में डिटेल्स से जानेंगे.
जेपीएससी झारखंड हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है और यह परीक्षा झारखंड राज्य की सबसे लोकप्रिय और कठिन परीक्षा मानी जाती है, जिसे पास करने के लिए कठिन अध्ययन के साथ परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है.
अगर आप भी JPSC परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इसकी जानकारी खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जेपीएससी क्या है? जेपीएससी की तैयारी कैसे करें? (JPSC Kya Hai Details in Hindi – How to Prepare for JPSC) इसके लिए योग्यता, आयु, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, नौकरी सूची, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो बने रहें इस लेख के साथ –
JPSC Full Form in Hindi & English
- English – Jharkhand Public Service Commission
- Hindi – झारखंड लोक सेवा आयोग
- J – Jharkhand
- P – Public
- S – Service
- C – Commission
- जे – झारखंड
- पी – सार्वजनिक
- एस – सेवा
- सी – आयोग
जेपीएससी क्या है (JPSC Kya Hai Details in Hindi)
JPSC का मतलब Jharkhand Public Service Commission जिसे हिंदी में “झारखंड लोक सेवा आयोग” कहा जाता है. जो झारखंड की एक अधिकारिक संस्था है. JPSC झारखंड राज्य में विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए सभी प्रकार की सिविल सेवा परीक्षा और भर्ती परीक्षा आयोजित करता है.
आपको बता दें कि JPSC यानी झारखंड लोक सेवा आयोग की स्थापना भारत सरकार के 1935 के अधिनियम के तहत की गई थी. 1 नवंबर 2000 को अपनी स्थापना के बाद से, 2001 के बाद से, यह संगठन प्रभावी रूप से झारखंड राज्य को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.
इसके अतिरिक्त संघ या राज्यों में Public Service Commission के गठन का वर्णन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 से 323 में किया गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक निकाय है, जो झारखंड राज्य के भीतर Civil Services और Administrative Services पदों के अधिकारों के चयन के लिए काम करता है.
JPSC विवरण
- JPSC फुल फॉर्म – Jharkhand Public Service Commission
- स्थापना वर्ष – 1 नवंबर 2000
- बोर्ड अधिकार क्षेत्र – झारखंड
- मुख्यालय – परिपत्र रोड, उप पारा, अहिरटोली, रांची, झारखंड
- आयोग का मूल विभाग – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
- आधिकारिक वेबसाइट – jpsc.gov.in
JPSC के लिए योग्यता (Eligibility for JPSC)
उम्मीदवार जो जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए, जो इस प्रकार हैं.
- जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए.
- इसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
- यदि कोई छात्र स्नातक के अंतिम सेमेस्टर या अंतिम वर्ष में हैं, तो वे जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की जाती है.
जेपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के लिए झारखंड के ही निवासी हों आवश्यक नहीं है. बल्कि आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी होने के साथ आप अपनी योग्यता अनुसार जेपीएससी फॉर्म के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
जेपीएससी के लिए आयु सीमा (Age Limit for JPSC)
- जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए आयु 20 वर्ष से 35 और महिलाओ के लिए 20 वर्ष से 38 वर्ष रखी गई है.
- SC/ST कैटेगरी के पुरुषों के लिए आयु 20 वर्ष से 40 और महिलाओ के लिए 20 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
- OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु 20 वर्ष से 35 वर्ष है.
जेपीएससी के कुछ पदों के लिए आवश्यक शारीरिक योग्यता
Deputy Superintendent of Police/District Commander/Jail Superintendent and Probation Officer पद के लिए आवश्यक शारीरिक योग्यता कुछ इस प्रकार है –
- अनारक्षित पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए.
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 162 सेंटीमीटर रखी गई है.
- सामान्य, पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम छाती फुलाए 81 सेमी और बिना फुलाए 79 सेमी होनि चाहिए.
- अनारक्षित/पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की न्यूनतम लम्बाई 155 सेमी होनी चाहिए. उसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति की महिलाओं की न्यूनतम लम्बाई 152 सेमी होनी चाहिए.
जेपीएससी सिलेबस (JPSC Syllabus)
JPSC यानी झारखंड सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते है –
- सामान्य अध्ययन 1
- सामान्य अध्ययन 2
भारतीय इतिहास (Indian History)
- प्राचीन भारतीय इतिहास
- मध्यकालीन भारतीय इतिहास
- आधुनिक भारत का इतिहास
भारत का भूगोल (India’s Geography)
- भारत का जनरल भूगोल
- इंडिया का भौतिक भूगोल
- भारत का आर्थिक भूगोल
- इंडिया का सामाजिक और जनसांख्यिकीय भूगोल
आर्थिक एवं सतत विकास (Economic and Sustainable Development)
- बुनियादी विशेषताएं
- सतत विकास
- आर्थिक मुद्दे
भारतीय राजनीति और शासन (Indian Polity and Governance)
- भारत का संविधान
- लोक प्रशासन
- सुशासन
- विकेंद्रीकरण
- पंचायत और नगरपालिका
सामान्य विज्ञान (General Science)
- प्रौद्योगिकी और
- आईटी
- कृषि
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाएं
- सामान्य प्रकृति के विविध प्रश्न
- झारखंड विशिष्ट प्रश्न
झारखंड सामान्य ज्ञान (Jharkhand General Knowledge)
- झारखंड का इतिहास
- झारखंड के प्रमुख आंदोलन
- नृत्य
- झारखंड की विशिष्ट पहचान
- संगीत
- झारखंड लोग और साहित्य
- आदिवासी संस्कृति
- झारखंड प्रमुख शिक्षण संस्थान
- Jharkhand के प्रमुख खेल
- झारखंड का आपदा प्रबंधन
- झारखंड विविध
- पर्यटन स्थल
- Jharkhand साहित्य और साहित्य से जुड़े व्यक्ति
- झारखंड के भूमि संबंधी कानून एवं अधिनियम
- Jharkhand के प्रमुख उद्योग और संसाधन
- झारखंड से जुड़े विभिन्न तथ्य और वर्तमान घटनाएं
- झारखंड की प्रमुख योजनाएँ
- Jharkhand में वन प्रबंधन एवं वन्य जीव संरक्षण कार्य
जेपीएससी परीक्षा पैटर्न (JPSC Exam Patterns)
JPSC विभिन्न प्रकार की प्रशासनिक सेवाओं जैसे राज्य पुलिस सेवा, राज्य कारागार सेवा, राज्य योजना सेवा आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए JPSC संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, परीक्षा को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार सहित तीन चरणों में विभाजित किया जाता है. जो इस प्रकार है –
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Examination)
- साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है, इस परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं अर्थात एक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित होते हैं. और इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है. यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप मुख्य परीक्षा में शामिल हो जाते हैं.
मुख्य परीक्षा (Main Examination)
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, आप मुख्य परीक्षा में शामिल होते हैं, जो इस परीक्षा का दूसरा चरण है, जिसमें आपको तीन से चार विषयों के परीक्षा हेतु उपस्थित होना होता है, यह परीक्षा लिखित माध्यम से होती है. झारखंड सिविल सेवा परीक्षा का यह चरण काफी कठिन और बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
क्योंकि इस चरण में आपसे बहुत ही कठिन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर आपको लगभग 150 से 500 शब्दों में लिखने होते हैं, जो पूर्णतः प्रश्न पर आधारित होते हैं. आप प्रश्नों के उत्तर जितने बेहतर और सही ढंग से लिखेंगे, मुख्य परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. इसलिए उत्तर को सही ढंग से लिखने का प्रयास करें ताकि आप इस मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर सकें.
साक्षात्कार (Interview)
Jharkhand Civil Services Exam की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. जिसमें आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स, मैनेजमेंट स्किल्स आदि को परखा जाता है. यदि आप साक्षात्कार में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपके दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद आपको झारखंड लोक सेवा आयोग में एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है.
झारखंड लोक सेवा आयोग की नौकरी सूची (Jharkhand Public Service Commission Job List)
- उप समाहर्ता (Deputy Collector Jharkhand)
- पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector Jharkhand)
- जिला समन्वयक (District Coordinator Jharkhand)
- जेल अधीक्षक (Jail Superintendent)
- सहायक नगर आयुक्त (Assistant Municipal Commissioner Jharkhand)
- झारखंड शिक्षा सेवा द्वितीय (Jharkhand Education Service II)
- जूनियर रजिस्ट्रार (Junior Registrar Jharkhand)
- सहायक निदेशक/सामाजिक सुरक्षा (Assistant Director/Social Security Jharkhand)
- योजना अधिकारी (Planning Officer Jharkhand)
- परिवीक्षा अधिकारी (Probation Officer Jharkhand)
जेपीएससी की तैयारी कैसे करें (How to Prepare for JPSC in Hindi)
अगर आप जेपीएससी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप परीक्षा की तैयारी के टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप जेपीएससी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं.
- जेपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
- JPSC परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
- NCERT की किताबों को पढ़ें क्योंकि NCERT की किताबें आपको इस परीक्षा के लिए काफी हेल्पफुल साबित होगी.
- देश और झारखंड राज्य के करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक पढ़े.
- जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
- उम्मीदवारों को नियमित मॉक टेस्ट देना चाहिए जो आप घर बैठे दे सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी कोचिंग संस्थान से मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो कई कोचिंग संस्थान ऑनलाइन क्लास और टेस्ट भी देते हैं.
- आपको एक या दो साल के जेपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र को इकट्ठा करके उन जेपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र को हल करने का प्रयास करना चाहिए. इससे आपका कॉन्फिडेंस और बढ़ जाएगा और आपको JPSC exam पास करने में आसानी होगी.
- भारत और झारखंड के इतिहास और भूगोल का पूरा ज्ञान ध्यान में रखें क्योंकि झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अक्सर इससे संबंधित अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए इतिहास और भूगोल जैसे विषयों में निपुण हों.
- अध्ययन के लिए एक दैनिक दिनचर्या होनी चाहिए और सर्वश्रेष्ठ झारखंड पीएससी की तैयारी के लिए प्रतिदिन कम से कम 3 से 4 घंटे का समय अध्ययन के लिए देना चाहिए.
- आपको बता दें कि यह परीक्षा पूरे राज्य में सबसे बड़े स्तर की परीक्षा है, जो काफी कठिन होती है. अगर आप सच्चे मन से मेहनत करेंगे तो आप इस परीक्षा में जरूर सफल हो पाएंगे.
जेपीएससी में सैलरी (Salary in JPSC)
JPSC यानी झारखंड लोक सेवा आयोग में कई विभिन्न पद होते है, जिस कारण सैलरी भी विभिन्न पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न होती है. फिर भी झारखंड लोक सेवा आयोग में प्रेसर कर्मचारी का शुरूआती वेतन 9300 रुपये से 34800 रुपये प्रति माह के बीच है और उन्हें 5400 रुपये ग्रेड पे अलग से दिया जाता है. साथ ही कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं. इसमें समय के साथ प्रमोशन होने के बाद सैलरी भी बढ़ती जाती है.
जेपीएससी से जुड़े FAQs
Question – JPSC का फुल फॉर्म क्या है? इन इंग्लिश
Answer – इंग्लिश में JPSC का फुल फॉर्म “Jharkhand Public Service Commission” होता है.
Question – झारखंड लोक सेवा आयोग का उद्देश्य क्या है?
Answer – JPSC यानी झारखंड लोक सेवा आयोग का गठन झारखंड राज्य में सरकारी पदों की भर्ती के लिए पूरी तरह से एक आयोग बनाने के उद्देश्य से किया गया है.
Question – झारखंड लोक सेवा आयोग की स्थापना भारत सरकार के किस अधिनियम के तहत की गई है?
Answer – Jharkhand Public Service Commission की स्थापना भारत सरकार के 1935 के अधिनियम के तहत की गई है.
Question – JPSC की स्थपाना कब हुई?
Answer – 1 नवंबर 2000 को JPSC की स्थपाना हुई.
Question – जेपीएससी का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – हिंदी में JPSC का फुल फॉर्म “झारखंड लोक सेवा आयोग” होता है.
Question – झारखंड लोक सेवा आयोग के गठन का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
Answer – Public Service Commission के गठन का वर्णन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 से 323 में किया गया है.
Question – झारखंड लोक सेवा आयोग क्या है?
Answer – Jharkhand लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक निकाय है, जो झारखण्ड राज्य के भीतर सिविल सेवा एवं प्रशासनिक सेवा पदों के अधिकारों के चयन का कार्य करता है.
Question – जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Answer – jpsc.gov.in जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट है.
Question – JPSC के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – जो उम्मीदवार जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना होगा. इसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. जो छात्र स्नातक के अंतिम सेमेस्टर या अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते है.
Question – जेपीएससी के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – 20 वर्ष से 35 वर्ष जेपीएससी के लिए आयु सीमा तय की गई है. और SC/ST में आने वाले उम्मीदवारों को कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
Question – जेपीएससी में पुलिस उपाधीक्षक के पद के लिए ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?
Answer – इसमें अनारक्षित पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी राखी गई है.
Question – जेपीएससी की परीक्षा कितने चरणों में होती है?
Answer – JPSC Exam प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार ऐसे तीन चरणों में होती है.
Question – जेपीएससी में सैलरी कितनी होती है?
Answer – झारखंड लोक सेवा आयोग में प्रेसर कर्मचारी का शुरूआती वेतन 9300 रुपये से 34800 रुपये प्रति माह के बीच है और उन्हें 5400 रुपये ग्रेड पे अलग से दिया जाता है. साथ ही कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में JPSC Kya Hai Details in Hindi – जेपीएससी की तैयारी कैसे करें? इससे जुडी जानकारी दी है, जो इस प्रकार है –
- JPSC Full Form in Hindi & English
- जेपीएससी क्या है? (JPSC Kya Hai)
- जेपीएससी विवरण
- JPSC के लिए योग्यता
- जेपीएससी के लिए आयु सीमा
- JPSC के कुछ पदों के लिए आवश्यक शारीरिक योग्यता
- जेपीएससी सिलेबस
- जेपीएससी परीक्षा पैटर्न
- झारखंड लोक सेवा आयोग की नौकरी सूची
- JPSC की तैयारी कैसे करें?
- जेपीएससी में सैलरी
- जेपीएससी से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने JPSC Kya Hai Details in Hindi – जेपीएससी की तैयारी कैसे करें? इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी जेपीएससी क्या है? जेपीएससी की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- SSC क्या है? एसएससी की तैयारी कैसे करें
- SSC MTS क्या है?
- NDA एग्जाम की तैयारी कैसे करें
- UPSC एग्जाम की तैयारी कैसे करें
Leave a Reply